गोरखपुर: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की पूरे देश में लहर है. कांग्रेस पूरे देश में जीतने जा रही है. यहीं, नहीं अमेठी और रायबरेली से भी कांग्रेस को बड़ी जीत मिलेगी.
उन्होंने कहा कि किशोरी लाल शर्मा अमेठी सीट को जीतकर स्मृति ईरानी को इस बार गोवा भेज देंगे, जो लोग यह सवाल पैदा कर रहे हैं कि राहुल गांधी अमेठी की हार से डर कर रायबरेली चुनाव लड़ने आ गए हैं, तो लोग यह जान लें की कांग्रेस परिवार और कांग्रेस किसी से डरने वाली नहीं है और न ही राहुल गांधी. कांग्रेस नेतृत्व ने जो फैसला अमेठी और रायबरेली के लिया है, उसे जनता पसंद कर रही है. शुक्रवार को इन दोनों पर सीटों पर नामांकन दाखिल हो गया है.
बता दें कि अजय राय शुक्रवार को बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन वे प्रत्याशी सदल प्रसाद के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन करने पहुंचे थे. उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा के पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी भी आये थे. इन नेताओं का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन की जोरदार वापसी लोकसभा चुनाव में होने जा रही है.
वहीं, बांसगांव लोकसभा के अपने प्रत्याशी सदल प्रसाद को लेकर क्षेत्र में कांग्रेसियों के द्वारा ही किया जा रहे विरोध के सवाल पर, अजय राय ने कहा कि किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं है. सबको समझा लिया गया है. सभी लोग एकजुट होकर सदल प्रसाद को जीत दिलाने के लिए जुटे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि बांसगांव लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में है. जहां, से सदल प्रसाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है. वह इस क्षेत्र से दो बार विधायक और मायावती सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. यहीं, नहीं लोकसभा चुनाव लड़ने का भी उन्हें लंबा अनुभव है. यह उनका चौथा चुनाव है. हालांकि, इसके पहले वह बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी होते रहे हैं और हर चुनाव में वह दूसरे नंबर पर अपनी उपस्थिति जताते रहे हैं. इस बार उन्हें उम्मीद है कि जनता उनका साथ देगी और हार का मिथक तोड़ेगी. बांसगांव क्षेत्र में राय बिरादरी के लोगों की संख्या भी ज्यादा है, जिनके बीच अजय राय को लाकर सदल प्रसाद अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किए हैं.