दुमकाः झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वहां कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत है. हमारे पक्ष में काफी बढ़िया माहौल है, हमने भी वहां का दौरा किया है लोग शीला दीक्षित की दिल्ली वापस चाह रहे हैं.
कांग्रेस विधायक सह मंत्री ने कहा कि दिल्ली काफी प्रदूषित हो गई है, चारों तरह गंदगी का आलम है. केजरीवाल सरकार ने जो वादे किये वो पूरा नहीं कर पाए. दिल्ली के साथ-साथ पंजाब में भी आप सरकार ने कोई काम नहीं किया, यही वजह है कि दिल्ली बदलाव चाहता है और मुझे पूरा भरोसा है कि लोग कांग्रेस को चुनेंगे. आम आदमी पार्टी वहां अकेले चुनाव लड़ना चाहती थी, ऐसे में वहां महागठबंधन वाली कोई बात नहीं होगी. मंत्री एक केस में पेशी के लिए दुमका कोर्ट आईं और स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात की.
झारखंड भाजपा के पास कोई नेतृत्व नहीं
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने झारखंड भाजपा पर कटाक्ष किया. रघुवर दास की वापसी पर चर्चा करते हुए कहा कि उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ता. आज झारखंड में भाजपा के पास कोई नेतृत्व नहीं है, जिसे लेकर वे आगे बढ़े, उनकी पार्टी में गुटबाजी काफी चरम पर है, वहां काफी क्राइसिस है.
राज्य में 24 लाख अबुआ आवास की जरूरत
झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि हमलोगों ने जो सर्वे कराया है उसके अनुसार पूरे झारखंड में 24 लाख अबुआ आवास की आवश्यकता है. विशेष बात यह है कि इसमें 06 लाख आवास बन रहे हैं या उसकी प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में यहां की जनता के लिए बड़ा काम हो रहा है. हमलोग इसके लिए राज्य की स्रोतों से फंड की भी व्यवस्था कर रहे हैं. केंद्र सरकार को भी इसमें ध्यान देना चाहिए.
मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की पीएम आवास की राशि सिर्फ एक लाख बीस हजार है जो आवास के लिए नाकाफी है, उन्हें बढ़ाकर 02 लाख करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को यह साफ निर्देश दिया गया है कि वे योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए किसी तरह की कोई गड़बड़ी न करें. जो जरूरतमंद हैं उनकी लिस्ट से छेड़छाड़ न करें और पूरी पारदर्शिता के साथ लोगों को अबुआ आवास का लाभ प्रदान करें.
सुदूरवर्ती इलाकों में सड़कों का जाल बिछाना सरकार की प्राथमिकता
अपने विभाग की प्राथमिकता की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जो भी सुदूरवर्ती गांव हैं, जहां आने-जाने के लिए लोगों को परेशानी हो रही है, उसे सड़कों से जोड़ा जाए. इसके लिए सर्वे कराया गया है और बहुत जल्द काम धरातल पर नजर आएगा.
इसे भी पढे़ं- दीपिका पांडेय ने केंद्र पर लगाया झारखंड से भेदभाव करने का आरोप, कहा- पीएम आवास की जगह बनाना पड़ रहा अबुआ आवास
इसे भी पढ़ें- योजनाओं को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश, गिरिडीह में मंत्री ने की कार्यों की समीक्षा
इसे भी पढ़ें- प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में फिर शुरू हुआ जनता दरबार, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सुनी शिकायत