ETV Bharat / state

बिहार में कांग्रेस की स्थिति हुई मजबूत! उठ रहे सवाल - लालू यादव के दबाव से होगी मुक्त - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

CONGRESS WINS THREE SEATS बिहार की राजनीति के नए रंग देखने को मिल रहे हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे ने कुछ दलों को नई ऊर्जा दी है. कांग्रेस पार्टी 2019 के मुकाबले 2024 में बिहार के अंदर मजबूती से उभरी है. महागठबंधन में कांग्रेस की भूमिका बढ़ने के आसार हैं, वहीं पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. पढ़ें, विस्तार से.

कांग्रेस पार्टी
कांग्रेस पार्टी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 5, 2024, 5:45 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम ने बिहार में नई राजनीतिक तस्वीर पेश की है. महागठबंधन को बिहार में नौ सीटों पर जीत हासिल हुई. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को चार सीटों पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर फतह हासिल की है. इसके अलावा दो सीटें सीपीआई(एमएल) के खाते में गई हैं. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव चुनाव जीते. जीत के बाद पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी का झंडा लहराते दिखे.

ETV GFX.
ETV GFX. (ETV Bharat)

दवाब में कांग्रेस की राजनीतिः कांग्रेस पार्टी की मजबूत उपस्थिति महागठबंधन की सियासत की धारा को बदल सकती है. कांग्रेस ने संकेत दिए थे कि अब वह लालू प्रसाद यादव के दबाव में राजनीति करने को राजी नहीं है. लंबे अरसे के बाद बिहार में तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है. कांग्रेस ने कटिहार, सासाराम और किशनगंज सीटों पर जीत हासिल की है. कटिहार से तारिक अनवर, किशनगंज से मोहम्मद जावेद और सासाराम से मनोज कुमार ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा पप्पू यादव भी कांग्रेस के खाते में माने जा रहे हैं.

ETV GFX.
ETV GFX. (ETV Bharat)

20 साल बाद कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधारः बिहार में कांग्रेस का 2004 के बाद सबसे शानदार प्रदर्शन है. 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को चार सीटों पर जीत मिली थी. इस बार तीन सीटें कांग्रेस के खाते में आई हैं. लालू प्रसाद यादव ने 23 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिसमें चार को जीत मिली है. कांग्रेस ने 9 उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें तीन को जीत मिली है. पप्पू यादव को मिलाकर यह संख्या चार हो जाती है.

ETV GFX.
ETV GFX. (ETV Bharat)

मुसलमानों की बीच बन रही पैठः मुस्लिम उम्मीदवारों की बात करें तो कांग्रेस और राजद दोनों ने दो-दो उम्मीदवार उतारे थे. राजद के दोनों उम्मीदवार, मधुबनी से अली अशरफ फातमी और अररिया से शाहनवाज आलम, चुनाव हार गए. जबकि कांग्रेस के दोनों अल्पसंख्यक नेता तारिक अनवर और मोहम्मद जावेद चुनाव जीत गए. इससे संकेत मिलता है कि कोसी और सीमांचल के इलाकों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई है. मुसलमानों की बीच उनकी पैठ बन रही है.

ETV GFX.
ETV GFX. (ETV Bharat)

तेजस्वी नहीं हरा पाए पप्पू कोः तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में पांच दिन कैंप किया, लेकिन अपने प्रत्याशी को नहीं जिता पाए. मुस्लिम और यादव वोटों का अधिकांश हिस्सा पप्पू यादव ले गए. वह चुनाव जीत गए. कुल मिलाकर, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने राजद की बराबरी कर ली है. राजद को जहां चार लोकसभा सीटों पर जीत मिली है, वहीं कांग्रेस के खाते में भी चार सीटें हैं, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पप्पू यादव कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस पार्टी ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है.

ETV GFX.
ETV GFX. (ETV Bharat)

नए समीकरण और दिशा की ओर इशाराः कांग्रेस पार्टी ने प्रचार के दौरान साफ संकेत दे दिए हैं कि अब वह लालू प्रसाद यादव के दबाव में आने को तैयार नहीं है. लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी पर पूर्णिया में चुनावी सभा करने के लिए दबाव था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. जब भागलपुर में राजद प्रत्याशी बीमा भारती को मंच पर चढ़ा दिया गया था तब भी राहुल गांधी नाराज हुए थे. वहां से पप्पू यादव के खिलाफ कुछ नहीं कहा था. इस परिणाम से स्पष्ट है कि बिहार में कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई है और अब वह लालू प्रसाद यादव के दबाव में नहीं आएगी. कांग्रेस की यह मजबूती बिहार की राजनीति में नए समीकरण और दिशा की ओर इशारा कर रही है.

ETV GFX.
ETV GFX. (ETV Bharat)

माय समीकरण पर पकड़ ढीलीः वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि माय समीकरण पर भले ही राष्ट्रीय जनता दल की ओर से दावा किया जाता रहा है लोकसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि लालू प्रसाद यादव की माय समीकरण पर पकड़ ढीली पड़ी है. कोसी सीमांचल इलाके के नतीजे तो इशारा इसी और करते हैं. सीमांचल इलाके से कांग्रेस पार्टी ने दोनों अल्पसंख्यक उम्मीदवार को जीत लिया जबकि लालू प्रसाद यादव के उम्मीदवार अररिया से चुनाव हार गए. पप्पू यादव को भी तेजस्वी चुनाव हारने में नाकामयाब रहे.

पप्पू यादव की क्या होगी रणनीतिः सवाल यह उठता है कि पप्पू यादव की अब आगे की रणनीति क्या होगी. पप्पू यादव कोसी सीमांचल में कांग्रेस को मजबूती दे सकते हैं. सूत्र बताते हैं कि अगर पप्पू यादव को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बना दिया तो कांग्रेस में नई जान आ सकती है. अगर बिहार कांग्रेस की कमान पप्पू यादव को नहीं मिलती है तो वैसे स्थिति में पप्पू यादव फिर से अपनी पार्टी को जिंदा कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'सभी ने मुझे अपना बेटा स्वीकार किया, इस जीत के लिए कोसी सीमांचल को मैं अपनी जिंदगी भी दे दूं फिर भी कम होगा' - Pappu Yadav

इसे भी पढ़ेंः 40 में 30 पर NDA, जानें बिहार में किस पार्टी को कितनी सीट मिली, कौन सबसे ज्यादा वोटों से जीता? - Bihar Lok Sabha Election Results 2024

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम ने बिहार में नई राजनीतिक तस्वीर पेश की है. महागठबंधन को बिहार में नौ सीटों पर जीत हासिल हुई. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को चार सीटों पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर फतह हासिल की है. इसके अलावा दो सीटें सीपीआई(एमएल) के खाते में गई हैं. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव चुनाव जीते. जीत के बाद पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी का झंडा लहराते दिखे.

ETV GFX.
ETV GFX. (ETV Bharat)

दवाब में कांग्रेस की राजनीतिः कांग्रेस पार्टी की मजबूत उपस्थिति महागठबंधन की सियासत की धारा को बदल सकती है. कांग्रेस ने संकेत दिए थे कि अब वह लालू प्रसाद यादव के दबाव में राजनीति करने को राजी नहीं है. लंबे अरसे के बाद बिहार में तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है. कांग्रेस ने कटिहार, सासाराम और किशनगंज सीटों पर जीत हासिल की है. कटिहार से तारिक अनवर, किशनगंज से मोहम्मद जावेद और सासाराम से मनोज कुमार ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा पप्पू यादव भी कांग्रेस के खाते में माने जा रहे हैं.

ETV GFX.
ETV GFX. (ETV Bharat)

20 साल बाद कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधारः बिहार में कांग्रेस का 2004 के बाद सबसे शानदार प्रदर्शन है. 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को चार सीटों पर जीत मिली थी. इस बार तीन सीटें कांग्रेस के खाते में आई हैं. लालू प्रसाद यादव ने 23 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिसमें चार को जीत मिली है. कांग्रेस ने 9 उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें तीन को जीत मिली है. पप्पू यादव को मिलाकर यह संख्या चार हो जाती है.

ETV GFX.
ETV GFX. (ETV Bharat)

मुसलमानों की बीच बन रही पैठः मुस्लिम उम्मीदवारों की बात करें तो कांग्रेस और राजद दोनों ने दो-दो उम्मीदवार उतारे थे. राजद के दोनों उम्मीदवार, मधुबनी से अली अशरफ फातमी और अररिया से शाहनवाज आलम, चुनाव हार गए. जबकि कांग्रेस के दोनों अल्पसंख्यक नेता तारिक अनवर और मोहम्मद जावेद चुनाव जीत गए. इससे संकेत मिलता है कि कोसी और सीमांचल के इलाकों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई है. मुसलमानों की बीच उनकी पैठ बन रही है.

ETV GFX.
ETV GFX. (ETV Bharat)

तेजस्वी नहीं हरा पाए पप्पू कोः तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में पांच दिन कैंप किया, लेकिन अपने प्रत्याशी को नहीं जिता पाए. मुस्लिम और यादव वोटों का अधिकांश हिस्सा पप्पू यादव ले गए. वह चुनाव जीत गए. कुल मिलाकर, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने राजद की बराबरी कर ली है. राजद को जहां चार लोकसभा सीटों पर जीत मिली है, वहीं कांग्रेस के खाते में भी चार सीटें हैं, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पप्पू यादव कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस पार्टी ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है.

ETV GFX.
ETV GFX. (ETV Bharat)

नए समीकरण और दिशा की ओर इशाराः कांग्रेस पार्टी ने प्रचार के दौरान साफ संकेत दे दिए हैं कि अब वह लालू प्रसाद यादव के दबाव में आने को तैयार नहीं है. लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी पर पूर्णिया में चुनावी सभा करने के लिए दबाव था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. जब भागलपुर में राजद प्रत्याशी बीमा भारती को मंच पर चढ़ा दिया गया था तब भी राहुल गांधी नाराज हुए थे. वहां से पप्पू यादव के खिलाफ कुछ नहीं कहा था. इस परिणाम से स्पष्ट है कि बिहार में कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई है और अब वह लालू प्रसाद यादव के दबाव में नहीं आएगी. कांग्रेस की यह मजबूती बिहार की राजनीति में नए समीकरण और दिशा की ओर इशारा कर रही है.

ETV GFX.
ETV GFX. (ETV Bharat)

माय समीकरण पर पकड़ ढीलीः वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि माय समीकरण पर भले ही राष्ट्रीय जनता दल की ओर से दावा किया जाता रहा है लोकसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि लालू प्रसाद यादव की माय समीकरण पर पकड़ ढीली पड़ी है. कोसी सीमांचल इलाके के नतीजे तो इशारा इसी और करते हैं. सीमांचल इलाके से कांग्रेस पार्टी ने दोनों अल्पसंख्यक उम्मीदवार को जीत लिया जबकि लालू प्रसाद यादव के उम्मीदवार अररिया से चुनाव हार गए. पप्पू यादव को भी तेजस्वी चुनाव हारने में नाकामयाब रहे.

पप्पू यादव की क्या होगी रणनीतिः सवाल यह उठता है कि पप्पू यादव की अब आगे की रणनीति क्या होगी. पप्पू यादव कोसी सीमांचल में कांग्रेस को मजबूती दे सकते हैं. सूत्र बताते हैं कि अगर पप्पू यादव को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बना दिया तो कांग्रेस में नई जान आ सकती है. अगर बिहार कांग्रेस की कमान पप्पू यादव को नहीं मिलती है तो वैसे स्थिति में पप्पू यादव फिर से अपनी पार्टी को जिंदा कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'सभी ने मुझे अपना बेटा स्वीकार किया, इस जीत के लिए कोसी सीमांचल को मैं अपनी जिंदगी भी दे दूं फिर भी कम होगा' - Pappu Yadav

इसे भी पढ़ेंः 40 में 30 पर NDA, जानें बिहार में किस पार्टी को कितनी सीट मिली, कौन सबसे ज्यादा वोटों से जीता? - Bihar Lok Sabha Election Results 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.