नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का अनूठा तरीका निकालते हुए सोमवार को लोगों ने जल भराव और सड़क पर गड्ढे की समस्या से आजिज होकर सड़क पर ही धान बोना शुरू कर दिया. जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो उनका कहना था कि पिछले कई सालों से वो जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. सरकारें बदलती रही, लेकिन नेता या प्रशासन किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली. इसलिए अब वो सरकार के खिलाफ इस प्रकार से प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं भी मौजूद रहे.
दरअसल, विकासपुरी विधानसभा इलाके के विकास नगर में सड़कों पर मामूली बरसात में लबालब पानी भर जाता है. थोड़ी सी बरसात हुई नहीं कि जलभराव हो जाता है. आज जब बारिश के बाद जलभराव हुआ तो लोगों के सब्र का बांध टूट गया और वो सड़क पर विरोध-प्रदर्शन के लिए उतर आए. लोगों ने पानी से भरी सड़क पर धान लगाकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष जताया.
कांग्रेसी नेता अरविंद कहते हैं कि लगभग 5 वर्षों से यह समस्या जस की तस है. मामूली बरसात से ही सड़क पर पानी लबालब भर जाता है. बार-बार सरकार व प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसलिए सड़क पर धान लगाकर रोष व्यक्त किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- रोहिणी सेक्टर 22 में अचानक धंसी सड़क, 20 फीट के जानलेवा गड्ढे में गिरे 4 युवक, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
कांग्रेसी नेता ने कहा कि जलभराव के चलते लोग गड्ढे नहीं देख पाते और गिरकर चोटिल हो जाते हैं. वहीं, सड़क के दोनों ओर बनी दुकानों के अंदर पानी घुस जाने से कारोबारियों को भी नुक्सान उठाना पड़ता है. काम पूरी तरह से ठप हो जाता है. बार-बार गुहार लगाने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा. इन्हीं रास्तों से इलाके के AAP विधायक महेंद्र यादव भी निकालते हैं, लेकिन सड़क की सुधि नहीं लेते हैं.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: दो दिन बाद MBA के लिए जाना था विदेश, सड़क हादसे में चली गई जान