ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने तेज की तैयारियां, घोषणा पत्र को लेकर लिए सुझाव - congress manifesto meeting

Congress Manifesto Meeting देहरादून में कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई. इस बैठक में सभी नेताओं ने आपसी विचार विमर्श कर घोषणा पत्र को लेकर चर्चा की. पदाधिकारियों का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और कांग्रेस पार्टी देश भर में लोगों के बीच पहुंचकर घोषणा पत्र को लेकर सुझाव ले रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 28, 2024, 9:06 AM IST

Updated : Jan 28, 2024, 10:28 AM IST

कांग्रेस ने घोषणा पत्र को लेकर लिए सुझाव

देहरादून: कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में देहरादून के रेस कोर्स स्थित अमरीक हाल में कांग्रेस ने घोषणा पत्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और आईसीसी मेनिफेस्टो कमेटी के संयोजक टीएस देव, सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल समेत कई नेताओं ने शिरकत की. बैठक में तमाम नेताओं से घोषणा पत्र को लेकर सुझाव लिए गए.

बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और इंडिया गठबंधन के सहयोगी और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से भी मेनिफेस्टो के लिए सुझाव लिए गए. बैठक के बाद मेनिफेस्टो कमेटी के संयोजक और छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस देव का कहना है कि लोकसभा को लेकर घोषणा पत्र बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने एक समिति बनाई है. उसके संयोजक के रूप में हम उत्तराखंड के सभी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, इंडिविजुअल संगठनों के सदस्य और प्रतिनिधि सभी से राय लेने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देहरादून में सार्थक बैठक हुई है और इसमें कई नेताओं से मेनिफेस्टो को लेकर सुझाव आए हैं.
पढ़ें-विधानसभा सत्र के दौरान मसौदा मिलने पर विपक्ष यूसीसी पर करेगा चर्चा, सरकार को घेरने के लिए हैं तमाम मुद्दे

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य गुरदीप सिंह सतपाल का कहना है कि लोकसभा चुनाव सामने हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी देश भर में लोगों के बीच पहुंचकर घोषणा पत्र को लेकर सुझाव ले रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हाल ही के दिनों में सभी राज्यों के नेताओं से रिव्यू मीटिंग ली है. इस बार कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने जा रही है.

कांग्रेस ने घोषणा पत्र को लेकर लिए सुझाव

देहरादून: कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में देहरादून के रेस कोर्स स्थित अमरीक हाल में कांग्रेस ने घोषणा पत्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और आईसीसी मेनिफेस्टो कमेटी के संयोजक टीएस देव, सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल समेत कई नेताओं ने शिरकत की. बैठक में तमाम नेताओं से घोषणा पत्र को लेकर सुझाव लिए गए.

बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और इंडिया गठबंधन के सहयोगी और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से भी मेनिफेस्टो के लिए सुझाव लिए गए. बैठक के बाद मेनिफेस्टो कमेटी के संयोजक और छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस देव का कहना है कि लोकसभा को लेकर घोषणा पत्र बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने एक समिति बनाई है. उसके संयोजक के रूप में हम उत्तराखंड के सभी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, इंडिविजुअल संगठनों के सदस्य और प्रतिनिधि सभी से राय लेने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देहरादून में सार्थक बैठक हुई है और इसमें कई नेताओं से मेनिफेस्टो को लेकर सुझाव आए हैं.
पढ़ें-विधानसभा सत्र के दौरान मसौदा मिलने पर विपक्ष यूसीसी पर करेगा चर्चा, सरकार को घेरने के लिए हैं तमाम मुद्दे

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य गुरदीप सिंह सतपाल का कहना है कि लोकसभा चुनाव सामने हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी देश भर में लोगों के बीच पहुंचकर घोषणा पत्र को लेकर सुझाव ले रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हाल ही के दिनों में सभी राज्यों के नेताओं से रिव्यू मीटिंग ली है. इस बार कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने जा रही है.

Last Updated : Jan 28, 2024, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.