हल्द्वानी: पूरे देश में आज धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है. लेकिन इस मौके पर उत्तराखंड में कांग्रेस महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जगह-जगह धरना दे रही है. उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हल्द्वानी के अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के सामने एक घंटे का मौन व्रत रखकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है.
जिला/महानगर कांग्रेस द्वारा मंगलपडाव, हल्द्वानी स्थित अंबेडकर पार्क में महिला सुरक्षा और अस्मिता के मुद्दे को लेकर मौन उपवास किया।
— Yashpal Arya (@IamYashpalArya) August 19, 2024
भयमुक्त सरकार के अपने वायदे पर अमल करने में राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा की राज्य सरकार… pic.twitter.com/CovFlzs7He
मौन व्रत खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है. प्रदेश के अंदर महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड में महिलाएं अब सुरक्षित नहीं हैं. जिस तरह से उत्तराखंड में लगातार महिला अपराध बढ़ता जा रहा है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. यहां तक कि राजधानी देहरादून में ही बेटियां सुरक्षित नहीं है. आईएसबीटी के पास नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. उससे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गई है. प्रदेश का कोई ऐसा जनपद नहीं है, जहां रोजाना महिलाओं के अत्याचार जैसी घटनाएं ना घर रही हो.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, इससे साफ साबित हो रहा है कि सरकार, अधिकारी और अपराधियों का गठजोड़ हो गया है. अपराध के मामले में सरकार और अधिकारी गंभीर नहीं है. कई मामलों में अभी तक जांच नहीं हो पाई है, जिससे सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. गैरसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सदन में आवाज उठाएगी.
मसूरी में कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर और अंकित भंडारी को श्रद्धांजलि: मसूरी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में शहीद स्थल पर एकत्र होकर उत्तराखंड में बढ़ते महिला उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ एक घंटे का मौन व्रत रखा. साथ ही कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर और अंकिता भंडारी की याद में मोमबत्ती जलाकर उनको श्रद्धांजलि दी.
रानीखेत में करन माहरा का मौन व्रत: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों के विरोध में अल्मोड़ा के रानीखेत स्थित गांधी चौक में एक घंटे का मौन व्रत रखा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार का 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' नारा केवल दिखावा है. अंकिता हत्याकांड में लिप्त वीआईपी पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंः एक तरफ रक्षा बंधन, दूसरी तरफ एक 'बहन' की इज्जत तार-तार, रुद्रपुर के बाद चर्चाओं में देहरादून, सवालों में इंसानियत