मिर्जापुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने मिर्जापुर में पीएम मोदी पर तंज कसा. गठबंधन प्रत्याशी राजेंद्र एस बिंद के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी को राहुल गांधी से इतना डर क्यों है. वहीं प्रियंका गांधी के चुनाव न लड़ने को लेकर कहा कि वह इंडिया गठबंधन के लिए देश भर में प्रचार कर रही हैं. उनकी रायबरेली-अमेठी में अहम भूमिका होगी. 4 जून को गठबंधन की मजबूत सरकार स्थापित करने होने जा रही है.
अविनाश पांडेय ने इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ बैठक भी की. मिर्जापुर लोकसभा सीटे से राजेंद्र एस बिंद जिताने की अपील की. साथ ही राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर कहा कि रायबरेली कांग्रेस की पुरानी सीट है. जिसमें हमेशा गांधी परिवार प्रतिनिधित्व करते हुए आया है. इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है.सोनिया गांधी राज्यसभा चली गई हैं तो वहां की जनता की सेवा करने के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के आदेश का राहुल पालन कर रहे हैं. इसमें कोई डरने की बात नहीं है.
साथ ही कहा कि चिंता न करें अमेठी में भी केएल शर्मा भारी मतों से जीतेंगे. गांधी परिवार के साथ पूरी वफादारी के साथ 30 सालों से हैं. अमेठी का सेवा करते आए हैं इसलिए अमेठी की जनता उनके साथ है. कहा कि देश की जनता मोदी के चेहरे को पहचान चुकी है. 2024 के चुनाव में देश की जनता ने मन बना लिया है बदलाव का. 4 जून 2024 को देश की जनता दिल्ली में सरकार स्थापित करेगी.