करसोग: 12 फरवरी को जिला मंडी में करसोग के पुराना बाजार रामलीला मैदान में महिला सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मंडी सांसद प्रतिभा सिंह चीफ गेस्ट होंगी. इस सम्मेलन में एक हजार महिलाओं के भाग लेने की संभावना जताई गई. इस दौरान महिलाओं की स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा. जिसमें विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच करेंगे. इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बीडीओ वैशाली शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मेलन के सफल आयोजन के बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए.
करसोग में महिलाओं के लिए पहली बार इतने बड़े स्तर पर सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्र से एक हजार महिलाओं को लाने का लक्ष्य रखा गया है. इस सम्मेलन में उपमंडल के दो विकास खंडों करसोग और विकास चुराग के तहत 300 महिला मंडल से जुड़ी महिलाएं, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर्स हिस्सा लेंगी. इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिसमें राज्य सरकार की ओर से जनहित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार और प्रसार किया जाएगा.
करसोग में बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले सम्मेलन में महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर भी लगाया जाएगा. जिसमें मेडिकल कॉलेज नेरचौक व सुंदरनगर से स्त्री रोग विशेषज्ञों की टीम भाग लेगी. इसके अतिरिक्त शिविर में मेडिसिन विभाग से विशेषज्ञ भी महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच करेंगे. इसके अलावा महिला सम्मेलन में कृषि, बागवानी व अन्य विभागों के अधिकारी भी लोगों को अपने डिपार्टमेंट से संबंधित जानकारियां देंगे.
इसी तरह से महिला सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने भी कार्यकर्ताओं को महिलाओं की अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के निर्देश जारी किए हैं. बीडीओ वैशाली शर्मा ने बताया कि करसोग में 12 फरवरी को महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से एक हजार के करीब महिलाएं भाग लेंगी. उन्होंने कहा कि सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली गई.
ये भी पढ़ें: 'चुनाव में कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किए थे, अब बेरोजगारों के साथ हो रहा मजाक', JOA IT अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा