ETV Bharat / state

बक्सर सीट पर RJD और कांग्रेस आमने-सामने, मुन्ना तिवारी ने कहा- 'जिताऊ प्रत्याशी को मौका मिलना चाहिए' - Congress MLA Munna Tiwari

Buxar Lok Sabha Seat: बक्सर लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन में घमासान शुरू हो गया है. आरजेडी की ओर से जहां जगदानंद सिंह और उनके बेटे सुधाकर सिंह के नाम की चर्चा चल रही है. इस बीच कांग्रेस ने भी दावेदारी जताई है. विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि जिनको अपनी जाति का भी वोट नहीं मिलता, उनकी जगह नए कैंडिडेट पर दांव लगाना होगा.

कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 10, 2024, 8:14 AM IST

कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी

बक्सर: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से मुखर हो गई है. बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वे तो 86 साल की उम्र में भी चुनाव लड़ने के लिए अमादा हैं. जब आपकी जाति के लोग ही आपको वोट नहीं देते हैं तो आप चुनाव कैसे जीतेंगे.

4 बार जगदानंद सिंह को मिली शिकस्त: बक्सर लोकसभा सीट से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह 5 बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. 4 बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चारों खाने चित किया है, जबकि 2009 के लोकसभा चुनाव में एक बार उनको जीत हासिल हुई है. राजपूत समाज से आने वाले जगदानद सिंह की अपने ही समाज वोट बैंक पर पकड़ नहीं है. जिसके कारण महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ता है.

क्या कहते हैं कांग्रेस विधायक?: जिला अतिथिगृह में लोगों की समस्याओं को सुन रहे कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी से जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने पूछा कि इंडिया गठबंधन से कौन होगा बक्सर लोकसभा सीट का दावेदार? इसका जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि बक्सर कांग्रेस का गढ़ है. हमारे गठबंधन के अंदर यह समीक्षा चल रही है कि बेहतर उम्मीदवार कौन होगा, जो एनडीए को शिकस्त देकर यह सीट इंडिया गठबंधन की झोली में डाल सके.

"जगदानंद सिंह पांच बार चुनाव लड़ चुके हैं. कार्यकर्ताओ के परिश्रम के बाद भी चार बार उनकी हार हुई है. 6 बार बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत हासिल किया है. बैनर पोस्टर लगाने से नहीं होगा. जब वह अपने समाज के वोट बैंक में सेंधमारी नहीं कर पा रहे हैं तो वह चुनाव कैसे जीतेंगे. 86 साल की उम्र में भी चुनाव लड़ने के लिए अमादा है."- संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, विधायक, कांग्रेस

कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी

बक्सर: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से मुखर हो गई है. बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वे तो 86 साल की उम्र में भी चुनाव लड़ने के लिए अमादा हैं. जब आपकी जाति के लोग ही आपको वोट नहीं देते हैं तो आप चुनाव कैसे जीतेंगे.

4 बार जगदानंद सिंह को मिली शिकस्त: बक्सर लोकसभा सीट से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह 5 बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. 4 बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चारों खाने चित किया है, जबकि 2009 के लोकसभा चुनाव में एक बार उनको जीत हासिल हुई है. राजपूत समाज से आने वाले जगदानद सिंह की अपने ही समाज वोट बैंक पर पकड़ नहीं है. जिसके कारण महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ता है.

क्या कहते हैं कांग्रेस विधायक?: जिला अतिथिगृह में लोगों की समस्याओं को सुन रहे कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी से जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने पूछा कि इंडिया गठबंधन से कौन होगा बक्सर लोकसभा सीट का दावेदार? इसका जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि बक्सर कांग्रेस का गढ़ है. हमारे गठबंधन के अंदर यह समीक्षा चल रही है कि बेहतर उम्मीदवार कौन होगा, जो एनडीए को शिकस्त देकर यह सीट इंडिया गठबंधन की झोली में डाल सके.

"जगदानंद सिंह पांच बार चुनाव लड़ चुके हैं. कार्यकर्ताओ के परिश्रम के बाद भी चार बार उनकी हार हुई है. 6 बार बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत हासिल किया है. बैनर पोस्टर लगाने से नहीं होगा. जब वह अपने समाज के वोट बैंक में सेंधमारी नहीं कर पा रहे हैं तो वह चुनाव कैसे जीतेंगे. 86 साल की उम्र में भी चुनाव लड़ने के लिए अमादा है."- संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, विधायक, कांग्रेस

ये भी पढ़ें:

Bihar Politics : 'याचना नहीं अब रण होगा...' के अंदाज में कांग्रेस ने बक्सर से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

बक्सर लोकसभा सीट से किस्मत आजमाना चाहते हैं ये नेता, IPS भी पीछे नहीं

बक्सर से अनिल कुमार होंगे BSP उम्मीदवार, बिहार की सभी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी

'10 वर्षों से अश्विनी चौबे ने बक्सर को बनाया है बंधक' RJD विधायक शम्भू यादव बोले- जनता बाहरी नेताओं से मुक्त करा लेगी

'बाबा अब जप राम-राम, संसद में नइखे तहार काम..', ददन पहलवान ने बक्सर से जीत का किया दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.