शिमला: हिमाचल प्रदेश के विधायक और कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा भाजपा देश को कांग्रेस मुक्त करने की बात करती है, लेकिन विपक्षी पार्टी को तोड़कर कर भाजपा खुद ही कांग्रेस युक्त हो गई है. मोदी सरकार लोकसभा चुनाव में लोगों के ध्यान भटकाने के लिए कोई न कोई कहानी गढ़ती है. पिछले लोकसभा में मोदी ने पुलवामा हमले को लेकर वोट मांगे थे, लेकिन इस बार मोदी की गारंटी के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है.
'खातों को सीज कर कांग्रेस को कमजोर करने का प्रयास': कुलदीप राठौर ने कहा मोदी अपने दस साल के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों को लेकर जनता के बीच आएं. मोदी ये भी बताए कि इस बार चुनाव कौन से मुद्दे पर लड़ा जा रहा है. मोदी कांग्रेस के संसाधनों पर चोट करके चुनाव लड़ना चाहती है. इसलिए खातों को सीज कर पार्टी को चुनाव में कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस इस तरह की षड्यंत्र से घबराने वाली नहीं हैं. पार्टी लोकसभा चुनाव में भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देगी.
'सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या': कुलदीप सिंह राठौर ने कहा आचार संहिता के एकदम बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है. विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर दबाव बनाकर भाजपा में मिलाया जा रहा है. इसके लिए सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा बिहारी के मुख्यमंत्री नीतीश कहते थे कि कभी भाजपा से गठबंधन नहीं किया जाएगा, लेकिन आखिर क्या वजह रही कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ हो गए. इसी तरह से महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी को तोड़ा गया. पवार के भतीजे अजीत पवार को ही पार्टी से अलग किया गया. हिमाचल में भी कांग्रेस पार्टी को तोड़ा गया हैं. ऐसे में मोदी सरकार सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
'जनता को जवाब दे मोदी सरकार': कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा अपनी दृष्टि पत्र पर काम नहीं कर रही है. सत्ता में आने से पहले भाजपा ने युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. इसी तरह से हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख डाले जाने का सपना दिखाया गया था. इसके अलावा काला धन वापस लाने के दावा किया गया था. ऐसे में जनता से किए गए सभी वादे झूठे साबित हुए हैं. उन्होंने कहा मोदी मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़े और जनता को अपनी सरकार की दस साल की उपलब्धियां बताएं.
ये भी पढ़ें: पहली बार दल बदला है, कांग्रेस में अब कोई विजन नहीं रहा, जब तक जिंदा हूं भाजपा में रहूंगा: सुधीर शर्मा