ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने किया कॉलेज का उद्घाटन, शिक्षा विभाग बेखबर, विधायक बोले- सरकारी दबाव में प्रशासन नहीं करा रहा था लोकार्पण - College inauguration controversy

डूंगरपुर के सरकारी कॉलेज के भवन का बिना प्रशासन को सूचना दिए डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने उद्घाटन कर दिया. उन्होंने कहा कि कॉलेज बने तीन माह हो चुके थे, लेकिन प्रशासन सरकार के दबाव में उद्घाटन नहीं करा रहा था.

COLLEGE INAUGURATION CONTROVERSY
कांग्रेस विधायक ने किया कॉलेज का उद्घाटन (ETV Bharat DUNGARPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 4:44 PM IST

कांग्रेस विधायक ने किया कॉलेज का उद्घाटन (ETV Bharat DUNGARPUR)

डूंगरपुर: जिले के रामसागड़ा सरकारी कॉलेज के भवन का निर्माण पूरा होने के बाद भी जिला प्रशासन व उच्च शिक्षा विभाग की ओर से भवन का लोकार्पण नहीं किया जा रहा था, जिस पर सोमवार को कॉलेज विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा ने भवन का लोकार्पण कर दिया. इस दौरान कॉलेज स्टूडेंट और गांव के लोग मौजूद रहे. इधर कांग्रेस विधायक की ओर से किए गए लोकार्पण कार्यक्रम से प्रशासन और उच्च शिक्षा विभाग पूरी तरह बेखबर रहा. हालांकि, भवन के लोकार्पण से कॉलेज के विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है.

वहीं, डूंगरपुर के श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल और नोडल ऑफिसर डॉ गणेशलाल निनामा ने बताया कि कॉलेज के उद्घाटन को लेकर सरकार और कॉलेज आयुक्तालय की ओर से कार्यक्रम तय किया जाता है. कॉलेज का नया भवन अभी तक हैंड ओवर नहीं हुआ है. वहीं, सरकार और कॉलेज आयुक्तालय की ओर से भी उद्घाटन को लेकर कोई निर्देश नहीं थे, ऐसे में उद्घाटन कैसे हो गया पता नहीं.

इसे भी पढ़ें : बिजली के दामों में बढ़ोतरी, कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - Protest in Dungarpur

कॉलेज के छात्र दीपक कुमार ने बताया कि रामसागड़ा में वर्ष 2021-2022 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की ओर से सरकारी कॉलेज की घोषणा की गई थी. इसके बाद नए कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ. कॉलेज भवन बनते-बनते 3 साल का समय हो गया था. वहीं दूसरी ओर सरकार के आदेशों पर जालुकुआ के सीनियर स्कूल में ही 2 कमरों में कॉलेज शुरू कर दिया गया था, जिसमें 450 स्टूडेंट को एडमिशन दिया गया था, लेकिन 2 कमरों में कॉलेज के संचालन में बड़ी परेशानी आ रही थी. विद्यार्थियों को बैठाने के लिए जगह कम पड़ रही थी. इधर, रामसागड़ा कॉलेज के भवन को तैयार हुए 3 माह हो गए. विद्यार्थियों ने कई बार जिला प्रशासन से भवन के लोकार्पण की मांग उठाई, ताकि उनकी परेशानी दूर हो. लेकिन जिला प्रशासन लोकार्पण की बात टालता रहा.

विधायक बोले- कलेक्टर से भी किया था आग्रह : इस पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि हमने प्रशासन के खिलाफ जाकर उद्घाटन नहीं किया है. इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर से भी बात की. प्रशासन सरकार के दबाव में उद्घाटन नहीं कराना चाहता था. बच्चों के आग्रह पर मुझे मजबूरन उद्घाटन करना पड़ा.

कांग्रेस विधायक ने किया कॉलेज का उद्घाटन (ETV Bharat DUNGARPUR)

डूंगरपुर: जिले के रामसागड़ा सरकारी कॉलेज के भवन का निर्माण पूरा होने के बाद भी जिला प्रशासन व उच्च शिक्षा विभाग की ओर से भवन का लोकार्पण नहीं किया जा रहा था, जिस पर सोमवार को कॉलेज विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा ने भवन का लोकार्पण कर दिया. इस दौरान कॉलेज स्टूडेंट और गांव के लोग मौजूद रहे. इधर कांग्रेस विधायक की ओर से किए गए लोकार्पण कार्यक्रम से प्रशासन और उच्च शिक्षा विभाग पूरी तरह बेखबर रहा. हालांकि, भवन के लोकार्पण से कॉलेज के विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है.

वहीं, डूंगरपुर के श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल और नोडल ऑफिसर डॉ गणेशलाल निनामा ने बताया कि कॉलेज के उद्घाटन को लेकर सरकार और कॉलेज आयुक्तालय की ओर से कार्यक्रम तय किया जाता है. कॉलेज का नया भवन अभी तक हैंड ओवर नहीं हुआ है. वहीं, सरकार और कॉलेज आयुक्तालय की ओर से भी उद्घाटन को लेकर कोई निर्देश नहीं थे, ऐसे में उद्घाटन कैसे हो गया पता नहीं.

इसे भी पढ़ें : बिजली के दामों में बढ़ोतरी, कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - Protest in Dungarpur

कॉलेज के छात्र दीपक कुमार ने बताया कि रामसागड़ा में वर्ष 2021-2022 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की ओर से सरकारी कॉलेज की घोषणा की गई थी. इसके बाद नए कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ. कॉलेज भवन बनते-बनते 3 साल का समय हो गया था. वहीं दूसरी ओर सरकार के आदेशों पर जालुकुआ के सीनियर स्कूल में ही 2 कमरों में कॉलेज शुरू कर दिया गया था, जिसमें 450 स्टूडेंट को एडमिशन दिया गया था, लेकिन 2 कमरों में कॉलेज के संचालन में बड़ी परेशानी आ रही थी. विद्यार्थियों को बैठाने के लिए जगह कम पड़ रही थी. इधर, रामसागड़ा कॉलेज के भवन को तैयार हुए 3 माह हो गए. विद्यार्थियों ने कई बार जिला प्रशासन से भवन के लोकार्पण की मांग उठाई, ताकि उनकी परेशानी दूर हो. लेकिन जिला प्रशासन लोकार्पण की बात टालता रहा.

विधायक बोले- कलेक्टर से भी किया था आग्रह : इस पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि हमने प्रशासन के खिलाफ जाकर उद्घाटन नहीं किया है. इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर से भी बात की. प्रशासन सरकार के दबाव में उद्घाटन नहीं कराना चाहता था. बच्चों के आग्रह पर मुझे मजबूरन उद्घाटन करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.