ETV Bharat / state

बदहाल नेशनल हाईवे को लेकर खटीमा में कांग्रेस का प्रदर्शन, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने प्रशासन को दी चेतावनी - KHATIMA MAJHOLA HIGHWAY

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में खटीमा-मझोला नेशनल हाईवे को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
बदहाल नेशनल हाईवे को लेकर खटीमा में कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 2, 2024, 3:29 PM IST

खटीमा: कांग्रेस विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में सोमवार 2 दिसंबर को कांग्रेसियों ने खटीमा-मझोला नेशनल हाईवे की बदहाली के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने मंडी समिति गेट के सामने जोरदार धरना दिया.

उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का आरोप है कि खटीमा-मझोला हाईवे करीब एक साल से जर्जर हालत में पड़ा है. हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं, जिसकी वजह से इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. इन हादसों में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं, फिर भी सरकार और प्रशासन इस सड़क की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसका खामियाजा यहां की स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है.

बदहाल नेशनल हाईवे को लेकर खटीमा में कांग्रेस का प्रदर्शन (Etv Bharat)

उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के मुताबिक कि एनएच इस मार्ग के मेंटेनेंस व पुनर्निर्माण के लिए दो डीपीआर पौने तीन करोड़ व सौ करोड़ में बनाने की बात कर रहा है, लेकिन एक साल के बदहाल पड़े इस हाईवे पर अभीतक कोई काम शुरू नहीं हुआ. इसीलिए आज मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ा.

उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने शासन-प्रशासन के चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक महीने के अंदर इस हाईवे का काम शुरू नहीं हुआ तो कांग्रेस राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर जोरदार प्रदर्शन करेगी. इसके लिए राज्य सरकार चाहे उन पर मुकदमा ही क्यों न लगा दे? लेकिन स्थानीय जनता की सुविधा के लिए वो कांग्रेस की ये लड़ाई जारी रखेंगे. इसके अलावा वो जल्द ही हाईवे के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर एसडीएम के माध्मम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी भेजेंगे.

पढ़ें---

खटीमा: कांग्रेस विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में सोमवार 2 दिसंबर को कांग्रेसियों ने खटीमा-मझोला नेशनल हाईवे की बदहाली के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने मंडी समिति गेट के सामने जोरदार धरना दिया.

उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का आरोप है कि खटीमा-मझोला हाईवे करीब एक साल से जर्जर हालत में पड़ा है. हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं, जिसकी वजह से इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. इन हादसों में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं, फिर भी सरकार और प्रशासन इस सड़क की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसका खामियाजा यहां की स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है.

बदहाल नेशनल हाईवे को लेकर खटीमा में कांग्रेस का प्रदर्शन (Etv Bharat)

उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के मुताबिक कि एनएच इस मार्ग के मेंटेनेंस व पुनर्निर्माण के लिए दो डीपीआर पौने तीन करोड़ व सौ करोड़ में बनाने की बात कर रहा है, लेकिन एक साल के बदहाल पड़े इस हाईवे पर अभीतक कोई काम शुरू नहीं हुआ. इसीलिए आज मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ा.

उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने शासन-प्रशासन के चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक महीने के अंदर इस हाईवे का काम शुरू नहीं हुआ तो कांग्रेस राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर जोरदार प्रदर्शन करेगी. इसके लिए राज्य सरकार चाहे उन पर मुकदमा ही क्यों न लगा दे? लेकिन स्थानीय जनता की सुविधा के लिए वो कांग्रेस की ये लड़ाई जारी रखेंगे. इसके अलावा वो जल्द ही हाईवे के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर एसडीएम के माध्मम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी भेजेंगे.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.