काशीपुर: 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों के प्रत्याशी तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. जहां एक तरफ आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है तो वहीं प्रत्याशी भगवान की शरण में जाकर आशीर्वाद ले रहे हैं और जीत की कामना कर रहे हैं. इसी के तहत काशीपुर में कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी संदीप सहगल पुरानी सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने वहां पूजा-अर्चना के साथ-साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.
किया हनुमान चालीसा का पाठ: काशीपुर मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल अपने समर्थकों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ काशीपुर में पुरानी सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेसी प्रत्याशी संदीप सहगल ने हनुमान जी के चरणों में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया तथा हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.
वहीं इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने कहा कि वो यहां हनुमान जी के चरणों में नतमस्तक हुए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने भगवान हनुमान से प्रार्थना की है कि वो मेरे रथ पर सवार हो जाए और मुझे जीत दिलाए. प्रत्याशी संदीप सहगल ने मंदिर में हाथ जोड़कर भगवान से अपनी जीत की प्रार्थना भी की. साथ ही हनुमान जी महाराज के चरणों में चुनाव में जीतकर शहर की जनता की सेवा का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जीत के बाद वह मंदिर, दरगाह, गुरुद्वारा और चर्च में दर्शन के बाद कुर्सी पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने यह प्रण लिया है कि चुनाव जीतने के बाद 5 साल में वह विकास की ऐसी गाथा लिखेंगे जो पिछले 20 साल में भारतीय जनता पार्टी के समय में नहीं हुआ. उन्होंने ये भी कहा कि इस जगह से उनका गहरा लगाव है और वो जीतकर इलाके के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
ये भी पढ़ें- कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर करन माहरा की प्रतिक्रिया, बोले- ईमानदार साथियों के जाने का उन्हें अफसोस हैं