ETV Bharat / state

बजट से पहले कल होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, विधानसभा में सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति - Congress Legislature Party meeting - CONGRESS LEGISLATURE PARTY MEETING

राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र के मद्देनजर कांग्रेस विधायक दल की बैठक 9 जुलाई को जयपुर के पांच सितारा होटल में होगी. इसी दौरान कांग्रेस, इंडिया अलायंस व बीएपी के सांसदों और गुरदासपुर (पंजाब) से सांसद बने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का सम्मान भी किया जाएगा.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक
कांग्रेस विधायक दल की बैठक (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 8, 2024, 9:00 AM IST

Updated : Jul 8, 2024, 9:36 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और भजनलाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई को सदन में पेश करने जा रही है. इससे ठीक पहले 9 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक 9 जुलाई को राजधानी जयपुर की पांच सितारा होटल में होगी. खास बात यह है कि इसी बैठक में प्रदेश के इंडिया अलायंस के सांसदों और बीएपी के सांसद का भी पार्टी की ओर से सम्मान किया जाएगा. पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के गुरदासपुर (पंजाब) से सांसद चुने जाने पर उनका भी पार्टी की ओर से सम्मान किया जाएगा. इसी दिन कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित होगा. इस पूरी कवायद को राजस्थान विधानसभा में सरकार को घेरने की तैयारी के साथ ही पांच सीटों पर उपचुनाव की तैयारी शुरू करने की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष जूली करेंगे अध्यक्षता : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 9 जुलाई 2024 को जयपुर के होटल मेरियट में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में शाम 4 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. सदन में जनहित के मुद्दे उठाने की रणनीति इस बैठक में तय की जाएगी. इसके बाद शाम 5 से 6 बजे तक नवनिर्वाचित विधायकों का प्रशिक्षण शिविर होगा.

पढ़ें: कांग्रेस में फिर चलेगा अनुशासन का डंडा, पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत पर सख्त एक्शन की तैयारी

डोटासरा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह : स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 9 जुलाई को शाम 7 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस के 8 सांसद, आरएलपी, सीपीआई(एम) और बीएपी के सांसदों का सम्मान किया जाएगा. सांसदों के सम्मान समारोह को कांग्रेस की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी की कवायद के रूप में देखा जा रहा है. इन पांच में से तीन सीट कांग्रेस के कब्जे में थी. जबकि एक-एक सीट पर आरएलपी और बीएपी का कब्जा था.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और भजनलाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई को सदन में पेश करने जा रही है. इससे ठीक पहले 9 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक 9 जुलाई को राजधानी जयपुर की पांच सितारा होटल में होगी. खास बात यह है कि इसी बैठक में प्रदेश के इंडिया अलायंस के सांसदों और बीएपी के सांसद का भी पार्टी की ओर से सम्मान किया जाएगा. पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के गुरदासपुर (पंजाब) से सांसद चुने जाने पर उनका भी पार्टी की ओर से सम्मान किया जाएगा. इसी दिन कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित होगा. इस पूरी कवायद को राजस्थान विधानसभा में सरकार को घेरने की तैयारी के साथ ही पांच सीटों पर उपचुनाव की तैयारी शुरू करने की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष जूली करेंगे अध्यक्षता : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 9 जुलाई 2024 को जयपुर के होटल मेरियट में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में शाम 4 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. सदन में जनहित के मुद्दे उठाने की रणनीति इस बैठक में तय की जाएगी. इसके बाद शाम 5 से 6 बजे तक नवनिर्वाचित विधायकों का प्रशिक्षण शिविर होगा.

पढ़ें: कांग्रेस में फिर चलेगा अनुशासन का डंडा, पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत पर सख्त एक्शन की तैयारी

डोटासरा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह : स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 9 जुलाई को शाम 7 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस के 8 सांसद, आरएलपी, सीपीआई(एम) और बीएपी के सांसदों का सम्मान किया जाएगा. सांसदों के सम्मान समारोह को कांग्रेस की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी की कवायद के रूप में देखा जा रहा है. इन पांच में से तीन सीट कांग्रेस के कब्जे में थी. जबकि एक-एक सीट पर आरएलपी और बीएपी का कब्जा था.

Last Updated : Jul 8, 2024, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.