बाड़मेर. गांव से शहर आ रहे कांग्रेस नेता व उण्डखा सरपंच प्रतिनिधि निम्बसिंह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनंद-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हादसे की सूचना मिलने पर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और पूर्व विधायक मेवाराम जैन जिला अस्पताल पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल सरपंच प्रतिनिधि निम्बसिंह को हायर सेंटर जोधपुर रेफर किया गया है.
जिले के उण्डखा का गांव निवासी सरपंच प्रतिनिधि निम्बसिंह शनिवार सुबह करीब 11 बजे बाइक पर सवार होकर बाड़मेर शहर आ रहे थे. इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल कुर्जा फंटा के पास अचानक स्लिप हो गई और वह सड़क पर नीचे गिर गए. सड़क पर तड़पता देख आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में निम्बसिंह को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढ़ें: चूरू के तारानगर निकाय चुनाव से पहले भाजपा नेता पर हमला, जयपुर रेफर
सूचना मिलने के बाद विधायक रविंद्र सिंह भाटी और पूर्व विधायक मेवाराम जैन जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने हादसे की जानकारी लेकर चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए. भाटी शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित भगवान महावीर टाउन हॉल में राजस्थान सरकार के रोजगार उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान रविंद्र सिंह भाटी को इस हादसे की सूचना मिलने पर कार्यक्रम छोड़कर सीधे जिला अस्पताल पहुंचे.
पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि निम्बसिंह बाइक से गांव से बाड़मेर आ रहे थे. इस दौरान उनका एक्सीडेंट हुआ. इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते निम्बसिंह को जोधपुर रेफर किया गया है. बता दें कि इस सड़क हादसे में घायल हुए निम्बसिंह कांग्रेस पार्टी के बाड़मेर मंडल के ब्लॉक सचिव हैं. वहीं निम्बसिंह की पुत्रवधु वर्तमान में उण्डखा ग्राम पंचायत की सरपंच हैं.