नाथद्वारा: कांग्रेस बोर्ड वाली नगरपालिका का कार्यकाल हाल ही में पूरा हो गया. इस बीच कांग्रेस ने नगरपालिका में अपने 5 वर्ष के कार्यकाल को बेमिसाल बताया. इस मौके पर नाथद्वारा कांग्रेस कमेटी ने पोस्टर जारी किया, जिसमें पालिका बोर्ड में कांग्रेस के पांच वर्ष के दौरान किए गए विकास कार्यों का लेखाजोखा दिया हआ है. इस पोस्टर में पिछले पांच वर्षों में हुए करीब 500 करोड़ के 51 प्रमुख कार्यों को प्रदर्शित किया गया.
पालिकाध्यक्ष मनीष राठी ने इस मौके पर कहा कि पिछले पांच साल में 'ना भूतो ना भविष्यति' की तर्ज पर कार्य हुआ है. इतने विकास कार्य ना पहले कभी हुए और ना ही आने वाली सरकार करा पाएगी. उन्होंने इसका श्रेय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी को दिया और उनका आभार प्रकट किया.
पढ़ें: नाथद्वारा पालिकाध्यक्ष का भाजपा पार्षदों व विधायक पर आरोप, कहा- बना रहे अनैतिक दबाव
कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश एम जोशी ने बताया कि कांग्रेस सरकार में डॉ सी पी जोशी के नेतृत्व में जो प्रोजेक्ट्स नाथद्वारा नगर के लिए लाए गए, उनसे पूरे नगर का आमूलचूल विकास हुआ. इसमें 100 करोड़ लागत की 24 घंटे पेयजल सप्लाई की योजना, 60 करोड़ की भूमिगत केबलिंग, मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, नवीन चिकित्सालय भवन, विद्यालयों का नव निर्माण, आयुर्वेदिक चिकित्सालय सहित कई कार्य करवाए गए हैं. क्षेत्र के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सड़क सहित सभी तरह के विकास कार्य करवाए गए हैं. शहर का सौंदर्यीकरण भी किया गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पिछली सरकार व पालिका बोर्ड के कार्यों को अद्वितीय बताया.
उन्होंने कहा कि राजस्थान की किसी नगर पालिका क्षेत्र में इतने कार्य नहीं हुए होंगे, जितने पिछले पांच वर्षों में डॉ सीपी जोशी के नेतृत्व में यहां हुए हैं. नाथद्वारा नगर पालिका कार्यालय के बाहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पालिकाध्यक्ष मनीष राठी, नगर अध्यक्ष दिनेश एम जोशी व महिला अध्यक्ष गौरी चौधरी के साथ कांग्रेस पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने पोस्टर का विमोचन किया.