ETV Bharat / state

पलामू में कांग्रेस का चौपाल कार्यक्रम, रामेश्वर उरांव ने कहा- यह प्रत्याशी नहीं, पार्टी के लिए - Congress Chaupal program in Palamu - CONGRESS CHAUPAL PROGRAM IN PALAMU

पलामू में कांग्रेस नेता रामेश्वर उरांव ने चौपाल कार्यक्रम किया. यहां उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम प्रत्याशी के लिए नहीं बल्कि पार्टी के लिए है.

Congress Chaupal program in Palamu
कार्यक्रम के दौरान रामेश्वर उरांव (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2024, 11:08 AM IST

Updated : Oct 5, 2024, 11:31 AM IST

पलामू: झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी मतदाताओं को जोड़ने के लिए चौपाल कार्यक्रम कर रही है. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामेश्वर उरांव ने कहा कि चौपाल कार्यक्रम प्रत्याशी नहीं पार्टी के पक्ष में है. यह पार्टी की नीति एवं सिद्धांतों को बता रही है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चौपाल कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. चौपाल के माध्यम से आम ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है.

मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान (ईटीवी भारत)

मंत्री रामेश्वर उरांव चौपाल कार्यक्रम के पलामू प्रमंडल के प्रभारी हैं. शुक्रवार को पलामू के साथ बार-बार चैनपुर को चौपाल कार्यक्रम लगाया गया था, वहीं शनिवार को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मीडिया से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि चौपाल कार्यक्रम प्रत्याशी के पक्ष में काम कर रही है, यह पार्टी के लिए काम कर रही है.

रामेश्वर उरांव ने कहा कि 5 वर्ष कांग्रेस सरकार में रही है और गठबंधन का हिस्सा है. कार्यक्रम के माध्यम से आम ग्रामीणों के बीच सरकार की उपलब्धियां को बताया जा रहा है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नाकामियों को भी रखा जा रहा है. मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस दौरान लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किया जा रहे हैं, ताकि उसे मेनिफेस्टो में शामिल किया जा सके.

चौपाल कार्यक्रम के दौरान लोगों से बातचीत भी की जा रही है उन्होंने कहा कि अगली सरकार बनी तो समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. कार्यक्रम में सिर्फ भाषणबाजी नहीं की जा रही है, बल्कि वन टू वन बातचीत की जा रही है. इस दौरान मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता एम तौसीफ, जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक, रुद्र शुक्ला, शैलेश चंद्रवंशी, जितेंद्र कमलापुरी समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस का चुनाव अभियान जनसंवाद अभियान लक्ष्य- 2024ः लैंड बैंक समाप्त करने के लिए सीएम को लिखा पत्र - Congress Jan Samvad Abhiyan

झारखंड में 4 से 7 अक्टूबर तक कांग्रेस का अभियान - Jharkhand Congress campaign

पलामू: झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी मतदाताओं को जोड़ने के लिए चौपाल कार्यक्रम कर रही है. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामेश्वर उरांव ने कहा कि चौपाल कार्यक्रम प्रत्याशी नहीं पार्टी के पक्ष में है. यह पार्टी की नीति एवं सिद्धांतों को बता रही है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चौपाल कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. चौपाल के माध्यम से आम ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है.

मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान (ईटीवी भारत)

मंत्री रामेश्वर उरांव चौपाल कार्यक्रम के पलामू प्रमंडल के प्रभारी हैं. शुक्रवार को पलामू के साथ बार-बार चैनपुर को चौपाल कार्यक्रम लगाया गया था, वहीं शनिवार को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मीडिया से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि चौपाल कार्यक्रम प्रत्याशी के पक्ष में काम कर रही है, यह पार्टी के लिए काम कर रही है.

रामेश्वर उरांव ने कहा कि 5 वर्ष कांग्रेस सरकार में रही है और गठबंधन का हिस्सा है. कार्यक्रम के माध्यम से आम ग्रामीणों के बीच सरकार की उपलब्धियां को बताया जा रहा है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नाकामियों को भी रखा जा रहा है. मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस दौरान लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किया जा रहे हैं, ताकि उसे मेनिफेस्टो में शामिल किया जा सके.

चौपाल कार्यक्रम के दौरान लोगों से बातचीत भी की जा रही है उन्होंने कहा कि अगली सरकार बनी तो समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. कार्यक्रम में सिर्फ भाषणबाजी नहीं की जा रही है, बल्कि वन टू वन बातचीत की जा रही है. इस दौरान मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता एम तौसीफ, जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक, रुद्र शुक्ला, शैलेश चंद्रवंशी, जितेंद्र कमलापुरी समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस का चुनाव अभियान जनसंवाद अभियान लक्ष्य- 2024ः लैंड बैंक समाप्त करने के लिए सीएम को लिखा पत्र - Congress Jan Samvad Abhiyan

झारखंड में 4 से 7 अक्टूबर तक कांग्रेस का अभियान - Jharkhand Congress campaign

Last Updated : Oct 5, 2024, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.