उदयपुर: दक्षिणी राजस्थान की सलूंबर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने नाराज वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा को मना लिया है. सलूंबर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रभारी अशोक चांदना और रघुवीर मीणा के बीच दो दिनों तक बातचीत हुई. इसके बाद रघुवीर मीणा गुरुवार से कांग्रेस की प्रत्याशी रेशमा मीणा के लिए प्रचार करना शुरू करेंगे. बता दें कि सलूंबर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां से मौजूदा विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया था.
रघुवीर हुए राजी, क्या कांग्रेस की बदलेगी बाजी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा सलूंबर विधानसभा सीट से लंबे समय से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. यहां से उनकी पत्नी और वे स्वयं भी विधायक रह चुके हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी ने उनका टिकट काट कर रेशमा मीणा को मैदान में उतारा था.रघुवीर मीणा और उनकी पत्नी दोनों कांग्रेस पार्टी से दावेदारी कर रहे थे. रेशमा के टिकट मिलने के साथ ही कांग्रेस में विरोध भी देखने को मिला था.
पढ़ें: उपचुनाव में चलता है सहानुभूति का दांव, इस बार सात में से दो सीटों पर दिख रही है छाप
कई पदाधिकारियों ने दिया था इस्तीफा: खुद रघुवीर मीणा रेशमा मीणा के नामांकन में नहीं पहुंचे थे. वे अब तक पार्टी के चुनाव प्रसार में भी भाग नहीं ले रहे थे, लेकिन पिछले दो दिन से अशोक चांदना रघुवीर मीणा के घर बैठक कर रहे थे. रघुवीर मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि रेशमा मीणा को टिकट मिलने से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नाराज थे, लेकिन हमने कार्यकर्ताओं को समझाया है. उन्होंने कहा कि वे गुरुवार से सलूंबर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रचार प्रसार में जुड़ेंगे और नाराज कार्यकर्ताओं की भी स्थिति पर वापस लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सलूंबर विधानसभा सीट पर जितने का प्रयास किया जाएगा. रघुवीर मीणा इस बात से भी नाराज थे कि कांग्रेस ने जहां एक और उनका टिकट काटा तो वहीं दूसरी ओर स्टार प्रचारकों की सूची में भी उनका नाम नहीं जोड़ा गया. हालांकि इससे पहले उन्होंने कहा था कि वे कार्यकर्ताओं के बीच में रहने वाले नेता हैं, उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि सूची में उनका नाम है या नहीं.
रघुवीर मीणा को अशोक चांदना ने मनाया: नाराज रघुवीर मीणा को मनाने के लिए कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अशोक चांदना पहुंचे. उन्होंने रघुवीर मीणा से बातचीत की और उन्हें मना लिया. चांदना ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं में रघुवीर मीणा का टिकट कटने से आक्रोश था, उनसे हमने इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया है. अशोक चांदना ने कहा, मैं रघुवीर मीणा को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को मना लिया. कांग्रेस पार्टी में अब सलूंबर में कोई फूट नहीं है. चांदना ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी सलूंबर में जीत रही है.
सलूंबर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला: दरअसल, दक्षिणी राजस्थान की सलूंबर विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांग्रेस भाजपा के अलावा यहां से बाप पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.अब सभी पार्टी के प्रत्याशी के साथ नेता भी लगातार चुनावी प्रचार प्रसार में जुटे हुए नजर आ रहे हैं.