जयपुर : राजस्थान की भाजपा सरकार ने दूसरी बार डीएलसी की दरें बढ़ा दी हैं. इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि "भाजपा सरकार ने पूरे राजस्थान में डीएलसी दरों में 20 से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर जनता के ऊपर महंगाई और परेशानी का बोझ डाल दिया है."
खाचरियावास ने कहा कि एक साल में दो बार डीएलसी दरें बढ़ाना सीधे-सीधे जनता की जेब काटने जैसा है. प्रदेश और देश की जनता पहले ही महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से परेशान है. हर चीज महंगी हो चुकी है. खाने-पीने की सब वस्तुएं महंगी हो गई. सब्जियां, पेट्रोल-डीजल से लेकर दवाओं तक सबके दाम बढ़ गए हैं. अब डीएलसी दरें बढ़ने से मकान, दुकान, फ्लैट और जमीन खरीदना महंगा हो गया है.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा, शहरों से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में डीएलसी रेट में इजाफा
सरकार का मकसद जनता की जेब से पैसे निकालना : उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले जनता से वादा किया था की महंगाई रोकने, लोगों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए सत्ता में आने पर योजना लाई जाएगी. भाजपा सरकार ने डीएलसी दरें बढ़ाकर सीधे-सीधे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों का अपने घर और फ्लैट का सपना चकनाचूर कर दिया है. सरकार का मकसद सिर्फ जनता की जेब से पैसे निकलवाना रह गया है. कांग्रेस मांग करती है कि बढ़ाई हुई डीएलसी दरों को वापस लिया जाए, अन्यथा कांग्रेस इस मुद्दे पर सड़क पर उतरेगी.