पूर्णिया: पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से लड़ने की घोषणा कर दी है. शुक्रवार को जैसे ही सीट शेयरिंग के तहत ये साफ हो गया कि पूर्णिया सीट राष्ट्रीय जनता दल ने अपने पास ही रखा है, वैसे ही उन्होंने इसका ऐलान कर दिया. उनके समर्थक लगातार सोशल मीडिया पर इसको लेकर कैंपेन भी चला रहा है.
2 अप्रैल को पप्पू करेंगे नामांकन: पप्पू यादव के निजी सचिव अजय जायसवाल ने इसकी आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा, 'पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से जनता समर्थित उम्मीदवार पूर्णिया का बेटा राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 02 अप्रैल 2024 (मंगलवार) को 10 बजे दिन में नामांकन करेंगे.' उन्होंने लोगों से अपील की है कि उन्नत और समृद्ध पूर्णिया बनाने के लिए पप्पू यादव के नामांकन कार्यक्रम के दौरान पहुंचकर अपना आशीर्वाद दें.
निर्दलीय या कांग्रेस के सिंबल से लड़ेंगे?: अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि क्या पप्पू कांग्रेस के सिंबल से चुनाव लड़ेंगे या निर्दलीय ही मैदान में उतरेंगे. हालांकि लगता नहीं है कि आरजेडी वहां किसी भी कीमत पर पप्पू को कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने देने के लिए तैयार होगा. कांग्रेस अभी किसी भी हालत में लालू यादव को नाराज नहीं करना चाहेगी, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो फिर बाकी सीटों पर भी इसका असर पड़ेगा.
'मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे': अगर पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो जाहिर तौर पर लालू के कहने पर कांग्रेस को उनको पार्टी से निकालना होगा. ऐसी हालत में कांग्रेस के साथ पप्पू का सियासी सफर दो हफ्ते में ही समाप्त हो जाएगा. हालांकि पप्पू कह चुके हैं कि 'मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे.' वह तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने तक की बात कह चुके हैं. ऐसे में उनको कांग्रेस और पूर्णिया में से किसी एक को चुनना पड़ेगा.
आरजेडी ने बीमा भारती को बनाया प्रत्याशी: आरजेडी ने पूर्णिया सीट पर रुपौली से विधायक बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह जेडीयू छोड़कर हाल में ही आरजेडी में शामिल हुईं हैं. माना जाता है कि जिस दिन उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली, उसी दिन लालू यादव ने उनको 'लालटेन' का सिंबल थमा दिया. इस सीट से जेडीयू ने तीसरी बार भी संतोष कुशवाहा को ही कैंडिडेट बनाया है.
ये भी पढ़ें: