ETV Bharat / state

'पूर्णिया हमसे कोई छीन नहीं सकता', बोले पप्पू यादव- 'मैं कांग्रेसी होने के नाते बहुत दुखी हूं' - Pappu Yadav

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 5:36 PM IST

Pappu Yadav: हाल में ही पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप का विलय कांग्रेस में कर दिया और पूर्णिया से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. महागठबंधन में सीट शेयरिंग के बाद यह सीट आरजेडी के खाते में चली गई है, लेकिन पप्पू यादव अब भी पूर्णिया से ही चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ब्यूरो चीफ ब्रिजम पांडेय ने उनसे फोन पर बात की. पप्पू यादव ने क्या कहा जानें.

'पूर्णिया से हमें कोई अलग नहीं कर सकता और ना ही छीन सकता है' पप्पू यादव का बड़ा ऐलान
'पूर्णिया से हमें कोई अलग नहीं कर सकता और ना ही छीन सकता है' पप्पू यादव का बड़ा ऐलान
पप्पू यादव से खास बातचीत

पटना: पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का पप्पू यादव का सपना चकनाचूर हो गया है. सीट शेयरिंग में यह सीट आरजेडी के खाते में चली गई है. आरजेडी ने यहां से बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में पप्पू यादव का अगले कदम पर सभी की निगाहें टिकी हैं. पप्पू यादव अब भी पूर्णिया से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. उनसे ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है.

सवाल- जो सीटों की घोषणा महागठबंधन में हुई है उसको लेकर आपका क्या रिएक्शन है?

पप्पू यादव- यह तो कांग्रेस नेतृत्व बोलेंगे. प्रदेश अध्यक्ष बोलेंगे. मैं एज ए कांग्रेसी दुखी हूं. बेगूसराय, औरंगाबाद और बाल्मीकि नगर सीट हमें नहीं मिली. महाराजगंज, भागलपुर और पटना साहिब हम पर थोप दिया गया है. इस बात का मुझे दुख है. सीमांचल कांग्रेस की थी, कांग्रेस का है, कांग्रेस का रहेगा. कोसी मेरी मां है, मां रहेगी. हमारा संकल्प है, राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाने का है वह अंतिम सांस तक रहेगा. पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा फहरेगा. पूर्णिया में कांग्रेस स्थापित होगी. मेरे हाथ में वहां की पब्लिक कांग्रेस का झंडा देखना चाहती है. मेरे सीने में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं.

सवाल- आप पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे?

पप्पू यादव- पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा स्थापित होगा.

सवाल- अभी भी आप पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे? जबकि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो चुका है.

पप्पू यादव- मैंने कहा कांग्रेस का झंडा पूर्णिया में स्थापित होगा.

सवाल- यह जो समीकरण बदला है उस समीकरण को कैसे साधेगे.

पप्पू यादव- यह कांग्रेस नेतृत्व को फैसला लेना है. हम जानते हैं कि सीमांचल की जनता पप्पू के हाथ में कांग्रेस का झंडा देखना चाहती है. पप्पू को अपनी जिंदगी का परछाई बनाना चाहती है. पूर्णिया की जनता का मैं परछाई हूं . मैं उसके आंचल का बेटा हूं. इस पूर्णिया में कांग्रेस की झंडा फहरेगी. मैं इतना बता देता हूं.

सवाल- आपको कोई कॉन्ट्रोवर्सी भी लग रहा है प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच में.

पप्पू यादव- कांग्रेस में राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है. किसी की कंट्रोवर्सी नहीं हो सकती है. ना ही कोई उसे सुपर पास कर सकता है. इसलिए कांग्रेस नेतृत्व विराट है, महान है. कांग्रेस नेतृत्व जो करेगी, वह अच्छा करेगी.

सवाल- एक अंतिम सवाल पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ रहे हैं या नहीं.

पप्पू यादव- पप्पू यादव की पूर्णिया जिंदगी है. पूर्णिया से हमें कोई अलग नहीं कर सकता. ना हम से कोई छीन सकता है. पूर्णिया मेरी है. मेरा रहेगा. पूर्णिया की मां, बेटी और बहन, पूर्णिया के युवा पप्पू यादव के साथ हैं. पप्पू यादव के साथ खुशियों के साथ जीना चाहते हैं. पूर्णिया को हमसे कोई दूर नहीं कर सकता. जीना यहां, मरना यहां, तेरे सिवा जाना कहां...

''हमारा संकल्प राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का है. वो अंतिम सांस तक रहेगा. पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा फहरेगा. पूर्णिया में कांग्रेस स्थापित होगी. मेरे हाथ में पब्लिक कांग्रेस का झंडा देखना चाहती है. मेरे सीने में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं. पूर्णिया पप्पू यादव की जिंदगी है. हमें पूर्णिया से कोई अलग नहीं कर सकता और न ही छीन सकता है''- पप्पू यादव, कांग्रेस नेता

पूर्णिया में दूसरे चरण में वोटिंग: पूर्णिया में दूसरे चरण यानी कि 25 अप्रैल को वोटिंग होगी. 4 अप्रैल तक नामांकन किया जाएगा. 4 अप्रैल को दूसरे चरण के नामांकन का अंतिम दिन होगा. 8 अप्रैल तक नोमिनेशन वापस लेने की तिथि निर्धारित है.

इसे भी पढ़ें- 'पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा' पप्पू यादव की ऐसी क्या जिद, इस दिन कर सकते हैं नामांकन - LOK SABHA ELECTION 2024

पप्पू यादव से खास बातचीत

पटना: पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का पप्पू यादव का सपना चकनाचूर हो गया है. सीट शेयरिंग में यह सीट आरजेडी के खाते में चली गई है. आरजेडी ने यहां से बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में पप्पू यादव का अगले कदम पर सभी की निगाहें टिकी हैं. पप्पू यादव अब भी पूर्णिया से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. उनसे ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है.

सवाल- जो सीटों की घोषणा महागठबंधन में हुई है उसको लेकर आपका क्या रिएक्शन है?

पप्पू यादव- यह तो कांग्रेस नेतृत्व बोलेंगे. प्रदेश अध्यक्ष बोलेंगे. मैं एज ए कांग्रेसी दुखी हूं. बेगूसराय, औरंगाबाद और बाल्मीकि नगर सीट हमें नहीं मिली. महाराजगंज, भागलपुर और पटना साहिब हम पर थोप दिया गया है. इस बात का मुझे दुख है. सीमांचल कांग्रेस की थी, कांग्रेस का है, कांग्रेस का रहेगा. कोसी मेरी मां है, मां रहेगी. हमारा संकल्प है, राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाने का है वह अंतिम सांस तक रहेगा. पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा फहरेगा. पूर्णिया में कांग्रेस स्थापित होगी. मेरे हाथ में वहां की पब्लिक कांग्रेस का झंडा देखना चाहती है. मेरे सीने में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं.

सवाल- आप पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे?

पप्पू यादव- पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा स्थापित होगा.

सवाल- अभी भी आप पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे? जबकि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो चुका है.

पप्पू यादव- मैंने कहा कांग्रेस का झंडा पूर्णिया में स्थापित होगा.

सवाल- यह जो समीकरण बदला है उस समीकरण को कैसे साधेगे.

पप्पू यादव- यह कांग्रेस नेतृत्व को फैसला लेना है. हम जानते हैं कि सीमांचल की जनता पप्पू के हाथ में कांग्रेस का झंडा देखना चाहती है. पप्पू को अपनी जिंदगी का परछाई बनाना चाहती है. पूर्णिया की जनता का मैं परछाई हूं . मैं उसके आंचल का बेटा हूं. इस पूर्णिया में कांग्रेस की झंडा फहरेगी. मैं इतना बता देता हूं.

सवाल- आपको कोई कॉन्ट्रोवर्सी भी लग रहा है प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच में.

पप्पू यादव- कांग्रेस में राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है. किसी की कंट्रोवर्सी नहीं हो सकती है. ना ही कोई उसे सुपर पास कर सकता है. इसलिए कांग्रेस नेतृत्व विराट है, महान है. कांग्रेस नेतृत्व जो करेगी, वह अच्छा करेगी.

सवाल- एक अंतिम सवाल पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ रहे हैं या नहीं.

पप्पू यादव- पप्पू यादव की पूर्णिया जिंदगी है. पूर्णिया से हमें कोई अलग नहीं कर सकता. ना हम से कोई छीन सकता है. पूर्णिया मेरी है. मेरा रहेगा. पूर्णिया की मां, बेटी और बहन, पूर्णिया के युवा पप्पू यादव के साथ हैं. पप्पू यादव के साथ खुशियों के साथ जीना चाहते हैं. पूर्णिया को हमसे कोई दूर नहीं कर सकता. जीना यहां, मरना यहां, तेरे सिवा जाना कहां...

''हमारा संकल्प राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का है. वो अंतिम सांस तक रहेगा. पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा फहरेगा. पूर्णिया में कांग्रेस स्थापित होगी. मेरे हाथ में पब्लिक कांग्रेस का झंडा देखना चाहती है. मेरे सीने में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं. पूर्णिया पप्पू यादव की जिंदगी है. हमें पूर्णिया से कोई अलग नहीं कर सकता और न ही छीन सकता है''- पप्पू यादव, कांग्रेस नेता

पूर्णिया में दूसरे चरण में वोटिंग: पूर्णिया में दूसरे चरण यानी कि 25 अप्रैल को वोटिंग होगी. 4 अप्रैल तक नामांकन किया जाएगा. 4 अप्रैल को दूसरे चरण के नामांकन का अंतिम दिन होगा. 8 अप्रैल तक नोमिनेशन वापस लेने की तिथि निर्धारित है.

इसे भी पढ़ें- 'पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा' पप्पू यादव की ऐसी क्या जिद, इस दिन कर सकते हैं नामांकन - LOK SABHA ELECTION 2024

Last Updated : Mar 29, 2024, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.