देहरादून: इन दिनों भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है. ऐसे में सड़कों पर कांवड़िए ही कांवड़िए नजर आ रहे हैं. जो भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए गंगा जल ले जाते दिख रहे हैं. शिवालयों और मंदिरों में भक्त जलाभिषेक करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. वहीं, कई जगहों पर भक्ति से जुड़े कार्यक्रम भी हो रहे हैं. ऐसे ही एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता हरीश रावत पहुंच गए. जहां वे खुद को नाचने से रोक नहीं पाए.
शिव भक्तों के साथ झूमे हरीश रावत: दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें वे शिव भक्तों के साथ झूमते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'ॐ नमः शिवाय, देहरादून के मोहब्बेलाला में शिव भक्तों के साथ कुछ पल बिताए. साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया. भगवान भोले नाथ की जय'. वहीं, पूर्व सीएम को अपने बीच पाकर शिव भक्तों का हौसला भी दोगुना हो गया. एक बार तो वो भी अचंभित हो गए, लेकिन हरीश रावत ने उनके बीच जाकर अलग ही माहौल बना दिया.
#ॐनमःशिवाय #मोहब्बेवाला देहरादून में शिव भक्तों के साथ कुछ पल बिताए और उनका उत्साहवर्धन किया...!!#भगवान_भोले_नाथ_की_जय#कावड़ #kawadyatra2024 pic.twitter.com/AdEEbqh8Jj
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 28, 2024
बता दें कि बीती 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में दूर-दूर से कांवड़िए गंगा जल भरने के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री आदि पवित्र जगहों पर जा रहे हैं. जहां से गंगा जल भरकर वो अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो रहे हैं. गंगा जल ले जा रहे कांवड़ियों का हौसला देखते ही बन रहा है. हरिद्वार के हरकी पैड़ी से लेकर तमाम घाटों और सड़कों पर भगवा रंग में कांवड़िए ही कांवड़िए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
- 'बाजो रे मुरुली हुड़की घमा घम' पर जमकर नाचे हरीश रावत, पूरे फंक्शन में जमा दिया माहौल
- उत्तराखंडियत बचाओ अभियान में झूमे हरीश रावत, माया उपाध्याय ने भी की संस्कृति बचाने की अपील
- हरदा का अनोखा अंदाज, महिलाओं संग किया झोड़ा-चाचरी डांस
- त्रिवेंद्र की 'आम पार्टी' में पहुंचे हरदा, सियासत में 'रावत' और 'दावत' के हो रहे चर्चे