देहरादूनः उत्तराखंड निकाय चुनाव में भाजपा की तरफ से सीएम धामी ने प्रचार की कमान संभाल रखी है. हर दिन सीएम धामी दो से तीन जनसभाएं कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से करन माहरा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो और जनसंपर्क कर जनता का समर्थन जुटा रहे हैं. लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत फिर चर्चाओं में आ गए हैं. उनके प्रचार प्रसार के वीडियो जमकर वायरल होकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.
हरक सिंह के वायरल हो रहे वीडियो पौड़ी जिले के अलग-अलग क्षेत्र के हैं. वीडियो में हरक सिंह बेहद जोशीले तरीके से ताली बजाकर और नारे लगाकर प्रचार कर रहे हैं. साथ ही अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा रहे हैं. हरक सिंह रावत 'आ गई कांग्रेस, छा गई कांग्रेस' के नारे लगाकर लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. अंत में वह ऐसा माहौल बना रहे हैं, जिससे न केवल कार्यकर्ता खुश हैं. बल्कि वोटरों को भी यह देखकर अच्छा लग रहा है कि सूने पड़े चुनाव में कोई तो है, जो थोड़ा माहौल बांध रहा है.
उत्तराखंड के राजनीतिक जानकार आदेश त्यागी का कहना है-
मैं भी उनकी (हरक सिंह रावत) तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से देख रहा हूं. यह विपक्ष के लिए अच्छी बात है कि कोई एक नेता छोटे चुनाव में अपनी मौजूदगी इस तरह से दर्ज करा रहा है. विपक्ष के लिए यह जरूरी भी है. क्योंकि मायूस हो चुकी कांग्रेस में इसी तरह से जान भरी जा सकती है. हरक सिंह रावत अचानक से इस अवतार में क्यों आए हैं? यह तो उनको ही पता होगा. लेकिन अगर सभी कार्यकर्ता और बड़े नेता जमीन पर इसी तरह से आम जनमानस और अपने छोटे कार्यकर्ता के साथ जुड़ेंगे, तो मुझे लगता है कि यह पार्टी के हित में होगा'.-आदेश त्यागी, राजनीतिक जानकार-
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में पूर्व काबिना मंत्री हरक सिंह ने पार्टी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना