महराजगंज: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने महराजगंज में मोदी सरकार पर हमला बोला. कहा कि मोदी परिवार भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. साथ ही लोगों से INDI को वोट करने की अपील की.
महराजगंज लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जी-जान से जुटी हुई हैं. महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के समर्थन में रविवार को नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के अड्डा बाजार में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाया. साथ ही कांग्रेस को देश की जनता का हितैषी बताया. दिग्विजय ने कांग्रेस-इंडी गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मंच पर पूर्व विधायक कौशल किशोर सिंह और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शरद कुमार सिंह मौजूद रहे.
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेता एकजुट होकर मोदी-अमित शाह की जोड़ी को हराने में लगे हुए हैं. मोदी देश का संविधान और लोकतंत्र समाप्त करना चाहते हैं. हमें लोकतंत्र को बचाना है, संविधान को बचाना है. कहा कि मोदी ने कुछ लोगों को अरबपति से खरबपति बना दिया है.
बाद में पत्रकारों से बातचीत भी की. कहा मोदी-अमित शाह और भाजपा के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. आज देश के अंदर बेरोजगारी बढ़ी है. लोगों की आमदनी नहीं बढ़ी, लेकिन खर्च बढ़ गया. परिवारवाद पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी परिवारवाद चलाते हैं. भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुका है मोदी परिवार.