ETV Bharat / state

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में धरने पर बैठे कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक, जानिये वजह - Bittu Karnataka sits on strike - BITTU KARNATAKA SITS ON STRIKE

Almora Medical College, Congress leader Bittu Karnataka, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में धरने पर बैठे गये हैं. कर्नाटक बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर हमलावर हैं. उन्होंने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है.

ETV Bharat
धरने पर बैठे कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 22, 2024, 6:51 PM IST

धरने पर बैठे कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक (ETV Bharat)

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज के आंदोलनरत कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण करने एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने कि मांग को लेकर पूर्व दर्जा मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने अपने समर्थकों के साथ प्राचार्य के कक्ष के सामने प्रदर्शन कर धरना दिया. उन्होंने कॉलेज प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

इस दौरान पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज आज एक रैफलर सेंटर बनकर रह गया है. इस मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जन, रेडियोलाजिस्ट, बर्न यूनिट, ट्रामा सैंन्टर, इमरजेंसी आपरेशन थियेटर सहित, ब्लड बैंक तक की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है. मेडिकल कॉलेज की एम्बुलेंसों की स्थिति भी अत्यन्त दयनीय है. विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं. प्रतिदिन दर्जनों मरीजों को रेफर कर मैदानी क्षेत्रों को भेजा जा रहा है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा इस मेडिकल कॉलेज में उनके भी पद सृजित नहीं किए जा रहे हैं, जो कोविड के समय से अपनी सेवाए दे रहे हैं.

विगत तीन माह से उन्हें वेतन नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके आंदोलन से मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल की स्थिति और खराब हो गई है. कर्नाटक ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. अल्मोड़ा मेडिकल कालेज की सभी समस्याओं का निराकरण करने, मरीजों को उत्कृष्ठ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, कर्मचारियों के पद सृजित करने एवं उनके वेतन का भुगतान कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा 15 दिनों के भीतर मांगों पर कार्रवाई नहीं होने की दशा में वह उग्र आन्दोलन करेंगे.

पढ़ें- अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का हल्ला बोल, शुरू किया कार्य बहिष्कार, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - Almora Medical College

धरने पर बैठे कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक (ETV Bharat)

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज के आंदोलनरत कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण करने एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने कि मांग को लेकर पूर्व दर्जा मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने अपने समर्थकों के साथ प्राचार्य के कक्ष के सामने प्रदर्शन कर धरना दिया. उन्होंने कॉलेज प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

इस दौरान पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज आज एक रैफलर सेंटर बनकर रह गया है. इस मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जन, रेडियोलाजिस्ट, बर्न यूनिट, ट्रामा सैंन्टर, इमरजेंसी आपरेशन थियेटर सहित, ब्लड बैंक तक की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है. मेडिकल कॉलेज की एम्बुलेंसों की स्थिति भी अत्यन्त दयनीय है. विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं. प्रतिदिन दर्जनों मरीजों को रेफर कर मैदानी क्षेत्रों को भेजा जा रहा है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा इस मेडिकल कॉलेज में उनके भी पद सृजित नहीं किए जा रहे हैं, जो कोविड के समय से अपनी सेवाए दे रहे हैं.

विगत तीन माह से उन्हें वेतन नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके आंदोलन से मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल की स्थिति और खराब हो गई है. कर्नाटक ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. अल्मोड़ा मेडिकल कालेज की सभी समस्याओं का निराकरण करने, मरीजों को उत्कृष्ठ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, कर्मचारियों के पद सृजित करने एवं उनके वेतन का भुगतान कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा 15 दिनों के भीतर मांगों पर कार्रवाई नहीं होने की दशा में वह उग्र आन्दोलन करेंगे.

पढ़ें- अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का हल्ला बोल, शुरू किया कार्य बहिष्कार, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - Almora Medical College

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.