पटना: कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कई मुद्दों को लेकर सोमवार को सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने आज से शुरू हुए लोकसभा सत्र को लेकर कहा कि इस बार विपक्ष मजबूत है. देश में भले ही एनडीए की सरकार बनी है, लेकिन मेजोरिटी से नहीं बनी है. इस बार सदन में राहुल गांधी देश की आवाज बनेंगे.
'महंगाई आकाश छू रही': वहीं, उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर बीजेपी कहती थी कि मनमोहन सिंह को 'म' तक नहीं आता है. लेकिन आज महंगाई आकाश छू रहा है. गैस का दाम 400 से 1100 हो गया है. गरीब महिलाएं आज लकड़ी जला रही है.
'सुशासन की सरकार में गड़बड़ी क्यों': वहीं, नीट पेपर लीक मामले पर कहा कि इसका जवाब नरेंद्र मोदी से पूछना होगा. 10 साल से आप सरकार में थे. तार कही से भी जुड़ सकता है, लेकिन हेड कौन है यह केंद्र सरकार के अधीन का काम है. उनको देखना चाहिए था. कहते है कि सुशासन की सरकार है तो गड़बड़ी पैसे हुई, बिहार में तो आपकी ही सरकार है ना.
'कॉन्ट्रैक्टर लूट रहा है': वहीं, कई पुल ध्वस्त होने के मामले पर कहा कि 7 दिन में 3 पुल गिर गया, इसका मतलब है कि इंजीनियर का डिजाइन फैल है या कॉन्ट्रैक्टर लूट रहा है. तो आखिर इस मामले में जिम्मेदार कौन है. आज से 50 साल पहले जाइए कहा कोई गड़बड़ी थी, आज जो हो रहा है इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर करवाई होनी चाहिए.
'जनता का आभार प्रकट करना चाहिए': अजीत शर्मा ने तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर कहा कि निश्चित तौर पर हमें जनता का आभार प्रकट करना चाहिए. हम भी लोकसभा चुनाव लड़े थे. हम भी जनता का आभार प्रकट करने के लिए गए थे. तेजस्वी यादव कर रहे हैं तो अच्छी बात है.
'बिहार में बनेगी हमारी सरकार': उन्होंने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि महागठबंधन इस बार बिहार के चुनाव में बाजी नहीं मार पाया है उन्हें यह समझना चाहिए कि पहले हम एक सीट पर चुनाव जीते हुए थे और इस बार हम लोगों ने 10 सीटों पर चुनाव जीता है. आगे देखिएगा विधानसभा चुनाव में इस बार महागठबंधन की सरकार बिहार में बन कर रहेगी.
"बिहार में तो सुशासन की सरकार है, इसके बावजूद नीट परीक्षा में पेपर लीक कैसे हुआ. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर करवाई होनी चाहिए." - अजीत शर्मा, विधायक, कांग्रेस