पानीपत: हरियाणा में बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद अब जेजेपी क्या कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है? इस सवाल पर जेजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा "इंडिया गठबंधन के तहत अगर कांग्रेस की तरफ से न्योता आता है तो पार्टी विचार जरूर करेगी." देवेंद्र कादियान ने कहा कि जेजेपी ने बीजेपी के सामने शर्त रखी थी कि वो उन्हें हिसार और भिवानी लोकसभा सीट दे, या बुजुर्गों की पेंशन 5100 करें, लेकिन बीजेपी नहीं मानी. इसी वजह से बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूटा है.
सभी 10 सीटों पर चुनाव लडेगी जेजेपी: देवेंद्र कादियान ने कहा कि जेजेपी पहले नवरात्र पर प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट अनाउंस करेगी. हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों को उतारा जाएगा. देवेंद्र कादियान ने कहा कि इस सरकार ने गरीबों के हित में कोई कार्य नहीं किया. फैमली आईडी एक ऐसा मुद्दा है. जिसने गरीबों को उनके हक से भी वांछित कर दिया है. फैमिली आईडी में गलतियां और पात्र लोगों के बीपीएल लिस्ट से हटाना कहीं ना कहीं भाजपा के पतन का कारण बनेगा. उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसे अनेकों लोगों की लंबी लिस्ट है, जोकि फैमली आईडी में अपनी इनकम कम दिखा कर सरकारी सुविधाओं का लाभ रहे हैं.
देवेंद्र कादियान का कांग्रेस पर निशाना: जब उनसे पूछा गया कि पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा जेजेपी पर वोट काटने का आरोप लगा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि करनाल लोकसभा सीट पर मनोहर लाल खट्टर को कोई और नहीं बल्कि, कांग्रेस पार्टी ही जितवाएगी. एक तरह से कांग्रेस पार्टी और भाजपा की फिक्सिंग हो चुकी है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार भी मैदान में नहीं उतारे हैं. जल्द ही कांग्रेस को भी सर्वे कर करनाल लोकसभा सीट से मजबूत कैंडिडेट को उतारना चाहिए.