ETV Bharat / state

गौतम अडानी मामले और मणिपुर हिंसा के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर नेताओं ने साधा निशाना - CONGRESS PROTEST

गौतम अडानी प्रकरण और मणिपुर हिंसा के खिलाफ कांग्रेस ने राजभवन तक मार्च निकाला. इस दौरान केंद्र सरकार का विरोध किया गया.

Congress protest
कांग्रेस का राजभवन मार्च (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 31 minutes ago

रांची: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज देशभर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता गौतम अडानी और उनके साथियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और मणिपुर में जारी हिंसा, केंद्र की मोदी सरकार के राज में देशभर में फैले भ्रष्टाचार और अराजकता के खिलाफ मार्च और प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड की राजधानी रांची में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में राजभवन मार्च के लिए प्रस्थान किया है.

कांग्रेस के राजभवन मार्च में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, महिला कांग्रेस, ओबीसी कांग्रेस, एनएसयूआई और अन्य विभागों के नेता शामिल हैं. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में राजभवन मार्च के लिए निकले कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने और अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते नजर आए.

जानकारी देते संवाददाता उपेंद्र कुमार (ईटीवी भारत)

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शहीद स्थल से कांग्रेस भवन होते हुए राजभवन तक के लिए मार्च पर निकले हैं. उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि गौतम अडाणी मामले में किस तरह से रिश्वतखोरी और जालसाजी हुआ है. साथ ही जिस तरह से मणिपुर में लगातार हिंसा हो रही है, कर्फ्यू लगा हुआ है, गोलियां चल रही हैं, बावजूद केंद्र सरकार मौन है. आज तक प्रधानमंत्री वहां नहीं गए, साथ ही वहां के सीएम भी विफल साबित हुए हैं, फिर भी उन्हें अपदस्थ नहीं किया जा रहा है, जिसके खिलाफ आज कांग्रेस राजभवन मार्च कर रही है.

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे मणिपुर राज्य का हिस्सा ही नहीं है.

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि गौतम अडानी, जिनके खिलाफ अमेरिका में मामला दर्ज है, को यहां ईडी ने समन तक नहीं भेजा है. आज पंडित नेहरू और बाबा साहब के बारे में बेबुनियाद बातें कही जा रही हैं. भाजपा और उसके नेताओं का आरक्षण विरोधी रुख उजागर हो गया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न डरने वाले हैं और न ही पीछे हटने वाले हैं. 2025 संघर्ष का साल होगा. हम गांव-गांव से संपर्क स्थापित करेंगे और कांग्रेस जनता की आवाज उठाती रहेगी.

वहीं झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि केंद्र पर हमारा एक लाख छत्तीस हजार करोड़ से ज्यादा बकाया है, जिसे हर हाल में केंद्र को वापस करना होगा. शिल्पी नेहा ने कहा कि झारखंड को उसके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता.

राजभवन मार्च में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि आज लोगों में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे साफ पता चलता है कि आम लोगों ने भाजपा को हटाने का मन बना लिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि यह देश बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के संविधान और राहुल गांधी के विचारों पर चलेगा.

कांग्रेस के राजभवन मार्च को देखते हुए रांची पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर खुद माइक के जरिए आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को राजभवन के पास लगी बैरिकेडिंग से दूर रहने की सलाह देते नजर आए. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में राजभवन तक मार्च करने वाले कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने और अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते नजर आए.

झारखंड कांग्रेस द्वारा आयोजित राजभवन मार्च में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिसार साहू, पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचू, विधायक ममता कुमारी, कृषि बोर्ड के चेयरमैन रवींद्र सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा सहित विभिन्न जिलों से आए कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:

झारखंड के बकाया राशि को लेकर राजेश ठाकुर का बयान- विकास विरोधी मानसिकता रखती है केंद्र सरकार

रांची में छात्रों पर लाठीचार्ज: कांग्रेस का आरोप- भाजपा कर रही अभ्यर्थियों को भ्रमित, भाजपा ने की जांच की मांग

झारखंड कांग्रेस का आंदोलन, मणिपुर समेत अन्य मुद्दों पर राजभवन मार्च करेंगे पार्टी नेता

रांची: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज देशभर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता गौतम अडानी और उनके साथियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और मणिपुर में जारी हिंसा, केंद्र की मोदी सरकार के राज में देशभर में फैले भ्रष्टाचार और अराजकता के खिलाफ मार्च और प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड की राजधानी रांची में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में राजभवन मार्च के लिए प्रस्थान किया है.

कांग्रेस के राजभवन मार्च में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, महिला कांग्रेस, ओबीसी कांग्रेस, एनएसयूआई और अन्य विभागों के नेता शामिल हैं. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में राजभवन मार्च के लिए निकले कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने और अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते नजर आए.

जानकारी देते संवाददाता उपेंद्र कुमार (ईटीवी भारत)

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शहीद स्थल से कांग्रेस भवन होते हुए राजभवन तक के लिए मार्च पर निकले हैं. उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि गौतम अडाणी मामले में किस तरह से रिश्वतखोरी और जालसाजी हुआ है. साथ ही जिस तरह से मणिपुर में लगातार हिंसा हो रही है, कर्फ्यू लगा हुआ है, गोलियां चल रही हैं, बावजूद केंद्र सरकार मौन है. आज तक प्रधानमंत्री वहां नहीं गए, साथ ही वहां के सीएम भी विफल साबित हुए हैं, फिर भी उन्हें अपदस्थ नहीं किया जा रहा है, जिसके खिलाफ आज कांग्रेस राजभवन मार्च कर रही है.

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे मणिपुर राज्य का हिस्सा ही नहीं है.

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि गौतम अडानी, जिनके खिलाफ अमेरिका में मामला दर्ज है, को यहां ईडी ने समन तक नहीं भेजा है. आज पंडित नेहरू और बाबा साहब के बारे में बेबुनियाद बातें कही जा रही हैं. भाजपा और उसके नेताओं का आरक्षण विरोधी रुख उजागर हो गया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न डरने वाले हैं और न ही पीछे हटने वाले हैं. 2025 संघर्ष का साल होगा. हम गांव-गांव से संपर्क स्थापित करेंगे और कांग्रेस जनता की आवाज उठाती रहेगी.

वहीं झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि केंद्र पर हमारा एक लाख छत्तीस हजार करोड़ से ज्यादा बकाया है, जिसे हर हाल में केंद्र को वापस करना होगा. शिल्पी नेहा ने कहा कि झारखंड को उसके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता.

राजभवन मार्च में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि आज लोगों में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे साफ पता चलता है कि आम लोगों ने भाजपा को हटाने का मन बना लिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि यह देश बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के संविधान और राहुल गांधी के विचारों पर चलेगा.

कांग्रेस के राजभवन मार्च को देखते हुए रांची पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर खुद माइक के जरिए आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को राजभवन के पास लगी बैरिकेडिंग से दूर रहने की सलाह देते नजर आए. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में राजभवन तक मार्च करने वाले कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने और अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते नजर आए.

झारखंड कांग्रेस द्वारा आयोजित राजभवन मार्च में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिसार साहू, पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचू, विधायक ममता कुमारी, कृषि बोर्ड के चेयरमैन रवींद्र सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा सहित विभिन्न जिलों से आए कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:

झारखंड के बकाया राशि को लेकर राजेश ठाकुर का बयान- विकास विरोधी मानसिकता रखती है केंद्र सरकार

रांची में छात्रों पर लाठीचार्ज: कांग्रेस का आरोप- भाजपा कर रही अभ्यर्थियों को भ्रमित, भाजपा ने की जांच की मांग

झारखंड कांग्रेस का आंदोलन, मणिपुर समेत अन्य मुद्दों पर राजभवन मार्च करेंगे पार्टी नेता

Last Updated : 31 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.