बीजापुर: बीजापुर के चेरामंगी माध्यमिक बालक छात्रावास में मंगलवार को एक बच्चे ने खुदकुशी कर ली. वह सातवीं क्लास में रहकर पढ़ाई कर रहा था. इस केस ने अब तूल पकड़ लिया है. बुधवार को सुसाइड केस की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल चेरामंगी पहुंचा और उसने जांच की. कांग्रेस जांच दल के सदस्यों ने मृत छात्र के परिवारजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की.
छात्र के हत्या की जताई आशंका: कांग्रेस जांच दल से मुलाकात में परिवारजनों ने छात्र के हत्या की आशंका जताई है. परिवारवालों ने बताया कि छात्र जेवियर कुजूर सुसाइड नहीं कर सकता.
"हॉस्टल प्रबंधन ने हमको हमारे बेटे के शव से दूर रखा और जांच की. पुलिस की तरफ से भी हमसे कोई बातचीत नहीं की गई. हमे इस केस में कोई बड़ी साजिश लग रही है": मृत छात्र के परिवारवाले
"इस पूरे केस में परिवार को न्याय मिलना चाहिए. दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए": लालू राठौर, बीजापुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष
बीजापुर में इससे पहले भी तालाब में नहाते समय हॉस्टल के तीन छात्रों की मौत हुई थी. अब छात्र की खुदकुशी की घटना से जिले में हड़कंप है. मंगलवार को बीजापुर जिला प्रशासन ने चेरामंगी माध्यमिक आश्रम शाला के हॉस्टल वार्डन पर कार्रवाई की थी. उसे सस्पेंड किया गया था.
इससे पहले फरवरी महीने में सरगुजा के स्कूलों में सुसाइड की घटनाएं हुई है. दो घटनाओं में दो सकूली छात्र ने खुदकुशी कर ली. इन दोनों केस में भी जांच जारी है. अब बीजापुर की इस घटना ने एक बार फिर स्कूली छात्र छात्राओं के परिजनों की चिंताएं बढ़ा दी है.