देहरादून: 19 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की संपन्न हो गया है. 19 अप्रैल को उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर वोटिंग हुई. इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में57.24 फीसदी वोटिंग हुई. वोटिंग के बाद सभी इवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया है. जिसकी निगरानी के लिए कांग्रेस एक्टिव नजर आ रही है.
टिहरी लोकसभा सीट के लिए राजधानी देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जिसकी चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है. इसी कड़ी में आज देहरादून की जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी ने रायपुर में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. सोमवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया. इस मौके पर पार्टी के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने कहा लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सजग है. कांग्रेस समय-समय पर इस बात को कहती आई है कि भाजपा अपने छल कपट से बाज नहीं आती है, ऐसे में कांग्रेस हर कार्यकर्ता का यह फर्ज बनता है कि मतगणना के दिन तक सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद रहें.
राजीव महर्षि ने कहा इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आज स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर देहरादून के जिलाधिकारी से वार्ता भी की है. उन्होंने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनाए गए स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया है.