रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रविवार को रायपुर दौरे पर पहुंचे. मीडिया से बातचीत में मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ''सिखों के खून से कांग्रेस पार्टी के हाथ रंगे हैं''. ''सिख दंगों के दौरान कांग्रेस नेताओं ने सिख लोगों को जिंदा जला दिया था''. सिरसा ने आरोप लगाया कि तब राजीव गांधी ने कहा था कि ''जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है''. सिरसा के आरोप पर कांग्रेस ने भी तगड़ा जवाब दिया है. पीसीसी चीफ ने कहा कि जनता बीजेपी की सच्चाई जान चुकी है. बीजेपी सिर्फ आरोपों की राजनीति करती है.
''सिखों के खून से रंगें है कांग्रेस के हाथ'': कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सिरसा ने कहा कि मोदी जी ने सिखों को इंसाफ दिलाया है. सिख दंगों के आरोपी नेता आज जेल की हवा खा रहे हैं. सिख दंगों के जो आरोपी नेता खुले घूम रहे थे वो आज जेल में बंद हैं. रायपुर के एकात्म परिसर में मीडिया से चर्चा के दौरान मनजिंदर सिंह सिरसा ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सिखों को न्याय दिलाने का काम किसी प्रधानमंत्री ने किया तो वो मोदी हैं.
1984 के कातिलों को चुन चुनकर तिहाड़ जेल में मोदी जी ने भेजा है. सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर और कमलनाथ जैसे लोगों को कांग्रेस अपने साथ बिठाती थी. कांग्रेस के इन नेताओं की बड़ी भूमिका दंगों में रही है. मोदी जी ने दोषियों को जेल भेजने का काम किया है''. - मनजिंदर सिंह, सिरसा, राष्ट्रीय सचिव, बीजेपी
सिरसा का दावा: मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि बीजेपी छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. सिरसा ने कहा कि कांग्रेस की सच्चाई पूरा देश जान चुका है. मोदी की लीडरशिप में पूरा देश आगे बढ़ रहा है. तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर सात मई को मतदान होना है.
दीपक बैज ने किया सिरसा पर पलटवार: मनजिंदर सिंह सिरसा के प्रेस कांफ्रेंस के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी प्रेस कांग्रेस कर पलटवार किया. दीपक बैज ने कहा कि ''बीजेपी के लोग अक्सर अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए इतिहास की बातों को दोहराते हैं. जनता बीजेपी की सच्चाई जान चुकी है. बीजेपी के बहकावे में जनता नहीं आने वाली है''.