दौसा. लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में सरगर्मिया तेज हो गई है. राजस्थान में जहां गर्मी का पारा दिनों दिन बढ़ने लगा है. वहीं राजनीति में भी गर्माहट बढ़ने लगी है. बीजेपी जहां मिशन 25 के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं वहीं कांग्रेस पिछले दो चुनाव पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलने के सूखे को खत्म करने के जतन में लगी हुई है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस बार दौसा विधानसभा से वर्तमान विधायक मुरारीलाल मीना पर भरोसा जताया है. पार्टी ने मुरारीलाल मीणा को लोकसभा के लिए कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो उस समय पार्टी ने विधायक मुरारीलाल मीना की पत्नी सविता मीना को टिकट दिया था, लेकिन वो बीजेपी सांसद जसकौर मीना से चुनाव हार गई थी.
एक बार फिर परिवारवाद में उलझी कांग्रेस : दौसा से लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक मुरारीलाल मीना को टिकट देने की लोगों में खासी चर्चा है. इसका प्रमुख कारण है, 2019 में उनकी पत्नी सविता मीना को टिकट मिला था. वहीं इस बार खुद मुरारीलाल मीना को पार्टी ने मैदान में उतारा है. साथ ही अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो नरेश मीना पहले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके है. उन्होंने 27 मार्च को नामांकन दाखिल करने की घोषणा भी कर दी है. हालांकि, पार्टी के बड़े नेताओं ने गत दिनों ही नरेश मीना को कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कराई थी. ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या पार्टी नरेश मीना को मनाने में कामयाब होगी?
दोनों ही नेता सचिन पायलेट के करीबी : राजनीति के बात करें तो विधायक मुरारीलाल मीना तत्कालीन कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री थे. उन्हें सचिन पायलेट गुट माना जाता है. वहीं नरेश मीना भी सचिन पायलट को अपना राजनीतिक गुरु मानते है, जिसके चलते नरेश मीना भी अपने समर्थकों के दम पर दौसा लोकसभा सीट पर टिकट की दावेदारी जता रहे थे.
पिछले चुनाव के नतीजे : बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने जसकौर मीना को टिकट दिया था. वहीं कांग्रेस ने विधायक मुरारीलाल मीना की पत्नी सविता मीना को टिकट दिया था. भाजपा की जसकौर मीना ने 5,48,733 वोट हासिल किए थे. वहीं कांग्रेस की सविता मीना को 4,70,289 वोट मिले थे. चुनाव में 78,444 वोटों से भाजपा को जसकौर मीना की जीत हुई थी.
आज आ सकती है बीजेपी की लिस्ट : कांग्रेस द्वारा दौसा लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा करने के बाद अब जल्द ही भाजपा की ओर से भी प्रत्याशी की घोषणा की जा सकती है। ऐसे में आज ही भाजपा द्वारा दौसा लोकसभा से प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अब हर किसी की जुबान पर एक ही बात है आखिर बीजेपी दौसा लोकसभा से किस प्रत्याशी को अपना सिंबल देती है.