ETV Bharat / state

दिल्ली में कांग्रेस अपनी पांच गारंटियों को घर-घर पहुंचाएगी, कार्यकारिणी की बैठक में बनी रणनीति - Congress Executive Meeting - CONGRESS EXECUTIVE MEETING

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव की मौजदूगी में गुरुवार को उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस दौरान यादव ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की पांच गारंटी को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जायेगा. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी कटाक्ष किया.

उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक
उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 6:46 PM IST

कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक में बनी रणनीति (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात सीटों पर 25 मई को मतदान होना है. इस चुनावी संग्राम को देखते हुए सभी पार्टियां लगातार रोड शो और जनसभाएं कर रही हैं. इस बीच गुरुवार को दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव की मौजूदगी में उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक हुई. जहां पार्टी ने बूथ मैनेजमेंट पर भी खास जोर दिया.

इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की पांच गारंटी को घर-घर पहुंचाने का काम किया जायेगा. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अपनी गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. मंगलसूत्र के बारे में बात करना उन्हें शोभा नहीं देता.

वहीं, इंडिया गठबंधन पर उन्होंने कहा कि हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और आने वाले समय में यह गठबंधन और भी ज्यादा मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि जब 4 जून को मतगणना होगी तो निश्चित रूप से सातों सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में परिणाम होंगे. वहीं, बैठक के बाद उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. उदित राज ने महिला सशक्तिकरण और रोजगार के मुद्दे पर अपने विचार रखे. कहा कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है और हम आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं

ये भी पढ़ें : भाजपा नेताओं के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दर्ज कराई शिकायत, लगाए झूठ फैलाने का आरोप

बैठक में मौजूद पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस देश का मतदाता करवट बदल रहा है. लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी जैसे प्रधानमंत्री किसी दूसरी पार्टी का कभी नाम भी नहीं लिया करते थे, लेकिन इनका एजेंडा केवल इतना है कि कैसे दूसरी पार्टियों पर कटाक्ष किया जाए.

बता दें, दिल्ली में छठे चरण के तहत मतदान होने वाले हैं. इसे लेकर गुरुवार को उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की एक कार्यकारिणी बैठक की गई. जिसमें कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव की मौजूदगी में किराड़ी और रोहिणी जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस में विवाद नहीं बल्कि आपसी मतभेद है, इसे दूर किया जाएगाः देवेंद्र यादव

कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक में बनी रणनीति (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात सीटों पर 25 मई को मतदान होना है. इस चुनावी संग्राम को देखते हुए सभी पार्टियां लगातार रोड शो और जनसभाएं कर रही हैं. इस बीच गुरुवार को दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव की मौजूदगी में उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक हुई. जहां पार्टी ने बूथ मैनेजमेंट पर भी खास जोर दिया.

इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की पांच गारंटी को घर-घर पहुंचाने का काम किया जायेगा. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अपनी गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. मंगलसूत्र के बारे में बात करना उन्हें शोभा नहीं देता.

वहीं, इंडिया गठबंधन पर उन्होंने कहा कि हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और आने वाले समय में यह गठबंधन और भी ज्यादा मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि जब 4 जून को मतगणना होगी तो निश्चित रूप से सातों सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में परिणाम होंगे. वहीं, बैठक के बाद उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. उदित राज ने महिला सशक्तिकरण और रोजगार के मुद्दे पर अपने विचार रखे. कहा कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है और हम आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं

ये भी पढ़ें : भाजपा नेताओं के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दर्ज कराई शिकायत, लगाए झूठ फैलाने का आरोप

बैठक में मौजूद पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस देश का मतदाता करवट बदल रहा है. लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी जैसे प्रधानमंत्री किसी दूसरी पार्टी का कभी नाम भी नहीं लिया करते थे, लेकिन इनका एजेंडा केवल इतना है कि कैसे दूसरी पार्टियों पर कटाक्ष किया जाए.

बता दें, दिल्ली में छठे चरण के तहत मतदान होने वाले हैं. इसे लेकर गुरुवार को उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की एक कार्यकारिणी बैठक की गई. जिसमें कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव की मौजूदगी में किराड़ी और रोहिणी जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस में विवाद नहीं बल्कि आपसी मतभेद है, इसे दूर किया जाएगाः देवेंद्र यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.