भिवानी: हरियाणा में आज से छ दिन बाद 5 अक्टूबर को विधानसभा के लिए मतदान होगा. ऐसे में सियासी दलों को पास चुनाव-प्रचार के लिए कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में हरियाणा की सबसे हॉट सीट तोशाम में भाई-बहन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. आलम ये है कि परिवार की सियासी लड़ाई में शमशान घाट का जिक्र होने लगा है. कांग्रेस के प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वह शमशान घाट जा सकते हैं, लेकिन उससे पहले तोशाम का हलका छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. इस दौरान उन्होंने अपनी चाची किरण चौधरी पर भी करारे कटाक्ष किए.
'बंसीलाल के बाद हुड्डा ने करवाया विकास': तोशाम सीट पर दोनों भाई-बहन यानी कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी और बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी एक दूसरे का नाम लिए बिना ही बहुत कुछ कह जाते हैं. ताजा बानगी भिवानी जिला के पटौदी गांव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक व सांसद दीपेंद्र हुड्डा की जनसभा में देखने को मिली है. दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में अनिरुद्ध चौधरी ने सबसे पहले लोगों को भरोसा दिलाया कि मैं आपका ऐसा बेटा हूं, जिसकी कोई बांह पकड़ ले या कुर्ता फाड़ दे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बंसीलाल के बाद विकास किया है तो पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने किया है.
भतीजे का चाची पर निशाना: इसके बाद अनिरुद्ध चौधरी ने बिना नाम लिए इशारों-इशारों में अपनी चाची किरण चौधरी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि किसी गांव का पंच (किरण चौधरी) सरपंच (भूपेंद्र हुड्डा) को हर रोज दिन राता काला चश्मा पहन कर गाली भी देता रहे और फिर उसी से गली (विकास) बनवाने की उम्मीद भी करे. अनिरुद्ध ने कहा कि इतना होने पर भी सरपंच ने गली बनवाई. पर 100 बार झूठ बोलने पर लोगों को च लगने लगता है. साथ ही कहा कि कुछ लोग मेरे बारे में झूठ बोलते हैं, पर मैं कहता हूं कि मैं शमशान घाट जा सकता हूं, लेकिन तोशाम हलका छोड़ कर कहीं नहीं जाऊंगा.