रांची: झारखंड की 07 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़कर 02 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस की जमीनी हकीकत का आकलन कर रही है. इसके लिए पार्टी ने पांच लोकसभा सीट पर पार्टी की हार का आकलन करने के लिए पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में रांची के सर्किट हाउस में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया. कमेटी के अन्य सदस्यों की घोषणा भी जल्द की जाएगी. बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि आलमगीर आलम के इस्तीफे से खाली हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता और चम्पाई सोरेन मंत्रिमंडल में मंत्री का नाम आलाकमान तय करेगा.
हर लोकसभा सीट की जमीनी रिपोर्ट मिलने के बाद होगी लोकसभा चुनाव के नतीजों की फाइनल समीक्षा
सर्किट हाउस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि प्रदीप बलमुचू पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, वह हर लोकसभा क्षेत्र में जाकर परिणाम की जमीनी हकीकत जानेंगे. इसके आधार पर पार्टी जीत-हार का अंतिम समीक्षा करेगी. आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक को लेकर जानकारी देते हुए झारखंड कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. समय बहुत कम है इसलिए सबको मिलकर काम करना होगा. 2019 में जिन वादों के साथ हम सत्ता में आए थे उन वादों को जितनी जल्दी पूरी हो सके इसके लिए काम करना होगा. जनहित के मुद्दों, रोजगार समेत अन्य अहम विषयों पर कांग्रेस की भूमिका निर्णायक होगी.
लोकसभा आम चुनाव 2024 में जीत हार की धरातल हकीकत जानने के लिए बनी कमिटी के अध्यक्ष बनाए गए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बेहद अहम जिम्मेदारी सौंपी है. वे पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जमीनी हकीकत से पार्टी आलाकमान को अवगत कराएंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की प्रभारी के साथ हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, राष्ट्रीय सचिव और विधायक दीपिका पांडेय सिंह, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू, सांसद सुखदेव भगत, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: