पलामूः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. सभी दलों के नेताओं के अपने-अपने दावे हैं. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कई सीटों पर अपना दावा प्रस्तुत किया है. इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पलामू के पांकी, डाल्टनगंज और विश्रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ती रही है. 20 वर्षों से कांग्रेस हुसैनाबाद, छतरपुर विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ी है. इस बार कांग्रेस छत्तरपुर और हुसैनाबाद सीट से भी चुनाव लड़ना चाहती है.
गुरुवार को पलामू में संवाद कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने कहा था कि झारखंड में पलामू लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. लोकसभा के अंतर्गत छतरपुर विधानसभा सीट की अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. पार्टी ना लोकसभा चुनाव में पलामू से लड़ती है और ना ही विधानसभा चुनाव में छतरपुर से लड़ती है. ऐसे में एक बड़े वर्ग को पार्टी से जोड़ना मुश्किल है.
नेताओं ने कहा कि हम दूसरों के लिए लगातार समझौता कर रहे हैं और वे चुनाव हार रहे हैं. लगातार 20-20 वर्षों तक चुनाव नहीं लड़ने से नेताओं और कार्यकर्ताओं में निराशा होती है. इंडिया गठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल लगातार छतरपुर और हुसैनाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ता रहा है. दोनों सीटों से कई प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है और अपना आवेदन भी दिया.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पूरे मामले में बैठक में निर्णय लिया जाएगा. पार्टी मजबूत है, कार्यकर्ताओं के भावनाओं का भी ख्याल रखा जाएगा. कांग्रेस विधायक दल के नेता सह वित्त मंत्री रामेश्वर उराव ने कहा कि कार्यकर्ता की भावनाओं पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः