ETV Bharat / state

कांग्रेस का हुसैनाबाद और छतरपुर सीट पर दावा! 20 वर्षों से पार्टी नहीं लड़ी है चुनाव - jharkhand election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2024, 8:06 AM IST

Assembly seats of Palamu. झारखंड विधानसभा चुनाव में कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में सीटों को लेकर दावे शुरू हो गए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पलामू के छतरपुर और हुसैनाबाद सीट पर दावा किया है.

Congress claims Hussainabad and Chhatarpur assembly seats of Palamu
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ता (ईटीवी भारत)

पलामूः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. सभी दलों के नेताओं के अपने-अपने दावे हैं. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कई सीटों पर अपना दावा प्रस्तुत किया है. इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पलामू के पांकी, डाल्टनगंज और विश्रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ती रही है. 20 वर्षों से कांग्रेस हुसैनाबाद, छतरपुर विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ी है. इस बार कांग्रेस छत्तरपुर और हुसैनाबाद सीट से भी चुनाव लड़ना चाहती है.

गुरुवार को पलामू में संवाद कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने कहा था कि झारखंड में पलामू लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. लोकसभा के अंतर्गत छतरपुर विधानसभा सीट की अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. पार्टी ना लोकसभा चुनाव में पलामू से लड़ती है और ना ही विधानसभा चुनाव में छतरपुर से लड़ती है. ऐसे में एक बड़े वर्ग को पार्टी से जोड़ना मुश्किल है.

नेताओं ने कहा कि हम दूसरों के लिए लगातार समझौता कर रहे हैं और वे चुनाव हार रहे हैं. लगातार 20-20 वर्षों तक चुनाव नहीं लड़ने से नेताओं और कार्यकर्ताओं में निराशा होती है. इंडिया गठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल लगातार छतरपुर और हुसैनाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ता रहा है. दोनों सीटों से कई प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है और अपना आवेदन भी दिया.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पूरे मामले में बैठक में निर्णय लिया जाएगा. पार्टी मजबूत है, कार्यकर्ताओं के भावनाओं का भी ख्याल रखा जाएगा. कांग्रेस विधायक दल के नेता सह वित्त मंत्री रामेश्वर उराव ने कहा कि कार्यकर्ता की भावनाओं पर विचार किया जाएगा.

पलामूः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. सभी दलों के नेताओं के अपने-अपने दावे हैं. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कई सीटों पर अपना दावा प्रस्तुत किया है. इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पलामू के पांकी, डाल्टनगंज और विश्रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ती रही है. 20 वर्षों से कांग्रेस हुसैनाबाद, छतरपुर विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ी है. इस बार कांग्रेस छत्तरपुर और हुसैनाबाद सीट से भी चुनाव लड़ना चाहती है.

गुरुवार को पलामू में संवाद कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने कहा था कि झारखंड में पलामू लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. लोकसभा के अंतर्गत छतरपुर विधानसभा सीट की अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. पार्टी ना लोकसभा चुनाव में पलामू से लड़ती है और ना ही विधानसभा चुनाव में छतरपुर से लड़ती है. ऐसे में एक बड़े वर्ग को पार्टी से जोड़ना मुश्किल है.

नेताओं ने कहा कि हम दूसरों के लिए लगातार समझौता कर रहे हैं और वे चुनाव हार रहे हैं. लगातार 20-20 वर्षों तक चुनाव नहीं लड़ने से नेताओं और कार्यकर्ताओं में निराशा होती है. इंडिया गठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल लगातार छतरपुर और हुसैनाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ता रहा है. दोनों सीटों से कई प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है और अपना आवेदन भी दिया.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पूरे मामले में बैठक में निर्णय लिया जाएगा. पार्टी मजबूत है, कार्यकर्ताओं के भावनाओं का भी ख्याल रखा जाएगा. कांग्रेस विधायक दल के नेता सह वित्त मंत्री रामेश्वर उराव ने कहा कि कार्यकर्ता की भावनाओं पर विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

नेता तो आते-जाते रहते हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता है, जानिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा - Keshav Mahato Kamlesh

कांग्रेस की बैठक में राजद से गठबंधन का विरोध, क्या झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन - Congress Samvad Program in Palamu

अल्पसंख्यकों का हक देना होगा, इस बार माफी नहीं! कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में उठा अल्पसंख्यक और ओबीसी का मामला - Congress Samvaad Program In Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.