ETV Bharat / state

हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने किया मतदान, जूना अखाड़े के साधु-संतों ने भी डाला वोट - Virendra Rawat voted - VIRENDRA RAWAT VOTED

Virendra Rawat voted हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने मतदान किया. साथ ही लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. वहीं हरिद्वार के जूना अखाड़े के साधु-संतों ने भी मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

photo-etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 2:05 PM IST

हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने किया मतदान.

हरिद्वारः उत्तराखंड की सबसे बड़ी लोकसभा सीट मतदाता के लिहाज से हरिद्वार लोकसभा सीट है. हरिद्वार में 20 लाख 35 हजार 726 मतदाता हैं. हरिद्वार सीट पर 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया है. वीरेंद्र रावत ने मतदान के मौके पर रुड़की में मतदान किया.

हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने पूजा अर्चना कर अपने बड़ों का आशीर्वाद लेकर रुड़की के बीएसएम कॉलेज में अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान वीरेंद्र रावत ने जनता से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, 'मतदान लोकतंत्र में बहुत बड़ा पर्व है. मतदान न सिर्फ हमारा अधिकार है. बल्कि कर्तव्य भी है. सभी को वोट डालना चाहिए. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए और अपने इच्छा अनुसार अपने नेता को चुनें.

वहीं, संसदीय सीट प्रत्याशियों की बात की जाए तो बसपा की ओर से जमील अहमद कासमी चुनाव मैदान में हैं. इसके साथ ही खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने निर्दलीय ताल ठोकी है. यहां मुकाबला चतुष्कोणीय माना जा रहा है. इससे पहले भाजपा के रमेश पोखरियाल निशंक इस सीट से दो बार के लोकसभा सांसद रहे हैं. वर्तमान सांसद होने के बावजूद निशंक को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया है. जबकि 2019 में निशंक को हरिद्वार सीट पर कुल वोटों का 52 प्रतिशत वोट मिले थे.

haridwar-lok-sabha-constituency
जूना अखाड़े के साधु-संतों ने भी डाला वोट.

संतों ने किया मतदान : वहीं, लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव में सबसे बड़े अखाड़े जूना अखाड़े ने हरिद्वार के सेवा सदन स्कूल पर मतदान किया. इस दौरान जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक और अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज ने अपने साधु-संतों के साथ मतदान किया. इसके अलावा हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि देश में सरकार बनाने के लिए मतदान जरूरी है.

ये भी पढ़ेंः गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने परिवार संग किया मतदान, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी भी डाला वोट

हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने किया मतदान.

हरिद्वारः उत्तराखंड की सबसे बड़ी लोकसभा सीट मतदाता के लिहाज से हरिद्वार लोकसभा सीट है. हरिद्वार में 20 लाख 35 हजार 726 मतदाता हैं. हरिद्वार सीट पर 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया है. वीरेंद्र रावत ने मतदान के मौके पर रुड़की में मतदान किया.

हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने पूजा अर्चना कर अपने बड़ों का आशीर्वाद लेकर रुड़की के बीएसएम कॉलेज में अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान वीरेंद्र रावत ने जनता से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, 'मतदान लोकतंत्र में बहुत बड़ा पर्व है. मतदान न सिर्फ हमारा अधिकार है. बल्कि कर्तव्य भी है. सभी को वोट डालना चाहिए. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए और अपने इच्छा अनुसार अपने नेता को चुनें.

वहीं, संसदीय सीट प्रत्याशियों की बात की जाए तो बसपा की ओर से जमील अहमद कासमी चुनाव मैदान में हैं. इसके साथ ही खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने निर्दलीय ताल ठोकी है. यहां मुकाबला चतुष्कोणीय माना जा रहा है. इससे पहले भाजपा के रमेश पोखरियाल निशंक इस सीट से दो बार के लोकसभा सांसद रहे हैं. वर्तमान सांसद होने के बावजूद निशंक को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया है. जबकि 2019 में निशंक को हरिद्वार सीट पर कुल वोटों का 52 प्रतिशत वोट मिले थे.

haridwar-lok-sabha-constituency
जूना अखाड़े के साधु-संतों ने भी डाला वोट.

संतों ने किया मतदान : वहीं, लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव में सबसे बड़े अखाड़े जूना अखाड़े ने हरिद्वार के सेवा सदन स्कूल पर मतदान किया. इस दौरान जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक और अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज ने अपने साधु-संतों के साथ मतदान किया. इसके अलावा हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि देश में सरकार बनाने के लिए मतदान जरूरी है.

ये भी पढ़ेंः गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने परिवार संग किया मतदान, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी भी डाला वोट

Last Updated : Apr 19, 2024, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.