ETV Bharat / state

"BJP प्रत्याशी कर रही हिमाचल के लोगों का मनोरंजन, मुंबई लौटने पर कपिल शर्मा की कर देंगी छुट्टी" - Vikramditya attack on Kangana - VIKRAMDITYA ATTACK ON KANGANA

Vikramditya slam Kangana: मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य ने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के बयानों को हास्यप्रद बताया. उन्होंने कहा कंगना से आम जनता के साथ बीजेपी के विधायक भी परेशान हैं. 4 जून के बांद कंगना फिर मुंबई लौट जाएंगी.

विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी
विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी (ANI)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 2:46 PM IST

Updated : May 23, 2024, 11:00 PM IST

विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी (ANI)

मंडी: कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत अपनी बिगड़ी हुई शब्दावली से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं. कंगना रनौत के अब आखिरी 10 दिन हिमाचल में रह गए हैं उसके बाद उन्हें बॉलीवुड जाना है. वहां उनकी फिल्में शेष हैं जहां वह उन्हें पूरा करेंगी.

विक्रमादित्य ने कहा हिमाचल में बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत की बातें सुनकर लोग खूब हंस रहे हैं. वह अपनी कॉमेडी से हास्य कलाकार कपिल शर्मा को अच्छी टक्कर दे रही हैं. ऐसे में जब वह मुंबई लौटेंगी तो वह "कॉमेडी शो विद कंगना रनौत" की शुरुआत कर सकती हैं. वहीं, कपिल शर्मा की बॉलीवुड से छुट्टी हो सकती है.

इस दौरान विक्रमादित्य ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. बीजेपी प्रत्याशी उनको अपनी गाड़ी में भी नहीं बिठा रही. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा हेलीकॉप्टर से पूर्व सीएम के सुरक्षा कर्मी को उतार दिया गया क्योंकि हेलीकॉप्टर में एक मेकअप आर्टिस्ट को बिठाना जरूरी था.

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत से लोग व भाजपा के विधायक तंग आ चुके हैं. सब चुनाव खत्म होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ताकि उनको भी छुट्टी मिले. इसके अलावा पीएम मोदी के प्रदेश के दौरे को लेकर विक्रमादित्य ने कहा मंडी की जनता पीएम मोदी के सेपू बड़ी, काली दाल व झोल के भाषणों से तंग आ चुकी है. उन्होंने कहा जब मंडी संसदीय क्षेत्र में आपदा आई थी तो प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावित लोगों के लिए एक भी ट्वीट नहीं किया और ना ही उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र का दौरा किया. अब चुनाव की मजबूरी को लेकर उन्हें यहां आना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: "सांसद बना तो प्रदेश के सैनिकों के लिए करूंगा हिमाचल रेजिमेंट की मांग, OPS पर भी नहीं आने दूंगा आंच

विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी (ANI)

मंडी: कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत अपनी बिगड़ी हुई शब्दावली से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं. कंगना रनौत के अब आखिरी 10 दिन हिमाचल में रह गए हैं उसके बाद उन्हें बॉलीवुड जाना है. वहां उनकी फिल्में शेष हैं जहां वह उन्हें पूरा करेंगी.

विक्रमादित्य ने कहा हिमाचल में बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत की बातें सुनकर लोग खूब हंस रहे हैं. वह अपनी कॉमेडी से हास्य कलाकार कपिल शर्मा को अच्छी टक्कर दे रही हैं. ऐसे में जब वह मुंबई लौटेंगी तो वह "कॉमेडी शो विद कंगना रनौत" की शुरुआत कर सकती हैं. वहीं, कपिल शर्मा की बॉलीवुड से छुट्टी हो सकती है.

इस दौरान विक्रमादित्य ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. बीजेपी प्रत्याशी उनको अपनी गाड़ी में भी नहीं बिठा रही. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा हेलीकॉप्टर से पूर्व सीएम के सुरक्षा कर्मी को उतार दिया गया क्योंकि हेलीकॉप्टर में एक मेकअप आर्टिस्ट को बिठाना जरूरी था.

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत से लोग व भाजपा के विधायक तंग आ चुके हैं. सब चुनाव खत्म होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ताकि उनको भी छुट्टी मिले. इसके अलावा पीएम मोदी के प्रदेश के दौरे को लेकर विक्रमादित्य ने कहा मंडी की जनता पीएम मोदी के सेपू बड़ी, काली दाल व झोल के भाषणों से तंग आ चुकी है. उन्होंने कहा जब मंडी संसदीय क्षेत्र में आपदा आई थी तो प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावित लोगों के लिए एक भी ट्वीट नहीं किया और ना ही उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र का दौरा किया. अब चुनाव की मजबूरी को लेकर उन्हें यहां आना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: "सांसद बना तो प्रदेश के सैनिकों के लिए करूंगा हिमाचल रेजिमेंट की मांग, OPS पर भी नहीं आने दूंगा आंच

Last Updated : May 23, 2024, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.