ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता करणसिंह उचियारड़ा का केंद्रीय मंत्री शेखावत पर तंज, कहा- मोदी मंत्रिमंडल में 5वें से सीधे 23 नंबर पर आए शेखावत - uchiyardas comment on shekhawat

जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे करणसिंह उचियारड़ा ने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वे चुनाव से पहले मोदी मंत्रिमंडल में पांचवें नंबर के मंत्री थे, जो इस बार 23 नंबर पर आ गए. जोधपुर की जनता को उनसे यह सवाल करना चाहिए.

uchiyardas comment on  shekhawat
जोधपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रहे उचियारड़ा का केन्द्रीय मंत्री शेखावत पर तंज (Photo ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 12:57 PM IST

कांग्रेस नेता करणसिंह उचियारड़ा (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर.लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे करणसिंह उचियारड़ा ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जोरदार हमला बोला है. उचियारड़ा ने शेखावत पर तंज कसते हुए कहा कि उनका मोदी मंत्रिमंडल में कद घट गया है.

बालेसर में बुधवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में उचियारड़ा ने कहा कि चुनाव में जोधपुर सीट की हार का एकमात्र जिम्मेदार मैं हूं. इसके अलावा किसी की कोई गलती नहीं है. उचियारड़ा ने कहा कि हार कई कारण रहे है एक कारण यह भी था कि पूरे इलाके में लोग घूम-घूम कर कह यह रहे थे कि राजनाथ सिंह इस बार रिटायर हो जाएंगे और गजेंद्र सिंह शेखावत उस समय पांचवें नंबर के मंत्री है तो वह राजनाथ सिंह की जगह ले लेंगे, उनका कद बढ़ेगा. चुनाव के बाद वह मोदी सरकार में दूसरे नंबर के मंत्री बन जाएंगे.

पढ़ें:'जो बात मैं चीख-चीखकर कहता था, वह ऑडियो ने साबित कर दी' : शेखावत

यह भी कहा गया कि करणसिंह चुनाव जीतेगा तो सिर्फ सांसद बनेगा, लेकिन हुआ क्या, शेखावत जो पांचवें नंबर के मंत्री थे. इस बार उनको 23 वें स्थान पर धकेल दिया गया. उन्होंने सवाल किया— ऐसा क्यों? इसमें जोधपुर की जनता ने क्या गलती की है? ऐसा इसलिए हुए कि चुनाव ने उन्होंने झूठ ही बोले. थोड़ा और समर्थन मिल जाता तो आज में संसद में आपकी आवाज बनता.

सीएम के पुत्र से ज्यादा वोट मिले, शेखावत के वोट कम हुए:करण सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है. निराश होने की जरूरत नहीं है, मैं हमेशा आप लोगों का अहसानमंद रहूंगा. मुझे 6 लाख 14 हजार वोट मिले, जबकि 2019 में तब के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को मेरे से एक लाख वोट कम मिले थे. करण सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में ढाई लाख मतदाता बढ़े थे. इसके बावजूद शेखावत अपने वोट नहीं बढ़ा सके. उनको गत बार से साठ हजार कम वोट मिले. यह सिर्फ आप कार्यकर्ताओं की वजह से हुआ.

कांग्रेस नेता करणसिंह उचियारड़ा (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर.लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे करणसिंह उचियारड़ा ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जोरदार हमला बोला है. उचियारड़ा ने शेखावत पर तंज कसते हुए कहा कि उनका मोदी मंत्रिमंडल में कद घट गया है.

बालेसर में बुधवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में उचियारड़ा ने कहा कि चुनाव में जोधपुर सीट की हार का एकमात्र जिम्मेदार मैं हूं. इसके अलावा किसी की कोई गलती नहीं है. उचियारड़ा ने कहा कि हार कई कारण रहे है एक कारण यह भी था कि पूरे इलाके में लोग घूम-घूम कर कह यह रहे थे कि राजनाथ सिंह इस बार रिटायर हो जाएंगे और गजेंद्र सिंह शेखावत उस समय पांचवें नंबर के मंत्री है तो वह राजनाथ सिंह की जगह ले लेंगे, उनका कद बढ़ेगा. चुनाव के बाद वह मोदी सरकार में दूसरे नंबर के मंत्री बन जाएंगे.

पढ़ें:'जो बात मैं चीख-चीखकर कहता था, वह ऑडियो ने साबित कर दी' : शेखावत

यह भी कहा गया कि करणसिंह चुनाव जीतेगा तो सिर्फ सांसद बनेगा, लेकिन हुआ क्या, शेखावत जो पांचवें नंबर के मंत्री थे. इस बार उनको 23 वें स्थान पर धकेल दिया गया. उन्होंने सवाल किया— ऐसा क्यों? इसमें जोधपुर की जनता ने क्या गलती की है? ऐसा इसलिए हुए कि चुनाव ने उन्होंने झूठ ही बोले. थोड़ा और समर्थन मिल जाता तो आज में संसद में आपकी आवाज बनता.

सीएम के पुत्र से ज्यादा वोट मिले, शेखावत के वोट कम हुए:करण सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है. निराश होने की जरूरत नहीं है, मैं हमेशा आप लोगों का अहसानमंद रहूंगा. मुझे 6 लाख 14 हजार वोट मिले, जबकि 2019 में तब के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को मेरे से एक लाख वोट कम मिले थे. करण सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में ढाई लाख मतदाता बढ़े थे. इसके बावजूद शेखावत अपने वोट नहीं बढ़ा सके. उनको गत बार से साठ हजार कम वोट मिले. यह सिर्फ आप कार्यकर्ताओं की वजह से हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.