ETV Bharat / state

गोदियाल का अनिल बलूनी को खुले मंच पर बहस करने का चैलेंज! इटली वाले बयान पर भी दिया मजेदार जवाब - Ganesh Godiyal challenged - GANESH GODIYAL CHALLENGED

lok sabha election 2024 उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट को जीतने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल और बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. दोनों एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष कर रहे हैं. गणेश गोदियाल ने तो अनिल बलूनी और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को खुले मंच पर एक साथ चर्चा करने तक की चुनौती दे दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 3, 2024, 11:51 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 12:39 PM IST

गोदियाल का अनिल बलूनी को खुले मंच पर बहस करने का चैलेंज!

श्रीनगर: उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल और बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. दोनों ही प्रत्याशी एक दूसरे पर जुबानी हलमा करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. गणेश गोदियाल ने अनिल बलूनी को खुले मंच पर चर्चा करने तक की चुनौती दे दी है. वहीं अनिल बलूनी के इटली वालों को अपना मानने वाले बयान पर भी गणेश गोदियाल ने जबाव दिया और पूछा कि बीजेपी की टिहरी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह का मायका कहां है. पहले अनिल बलूनी इसका जवाब दें.

गणेश गोदियाल ने कहा कि अनिल बलूनी कहते हैं कि वो तू-तू-मैं-मैं की राजनीति में विश्वास नहीं रखते हैं तो एक मंच पर आ जाएं. दोनों का खर्चा भी कम हो जाएगा. इससे दोनों की तकलीफ भी कम होगी. गणेश गोदियाल ने अनिल बलूनी को चैंलेज दिया है कि एक मंच पर आकर अपनी काबिलियत साबित करें, वो खुद इसके लिए तैयार हैं.

गणेश गोदियाल ने कहा कि अगर अनिल बलूनी उनसे ज्यादा काबिल होंगे तो गढ़वाल की जनता उन्हें हार पहनाएगी. इतना ही नहीं गणेश गोदियाल ने चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी का कोई वरिष्ठ नेता एक मंच पर आकर उत्तराखंड के हितों पर उनसे बात करे, अनिल बलूनी तो वैसे भी उनके सामने टिक नहीं पाएंगे.

इसके अलावा गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अंकिता भंडारी की मौत के जिम्मेदार बीजेपी नेता के नाम पर चुप्पी क्यों साधी है? वहीं बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के देश के पहले सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत के गांव जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें चुनावों में ही शहीद जनरल बिपिन रावत की याद आई है. दुर्घटना में जब सीडीएस बिपिन रावत शहीद हो गए थे, तब वो परिजनों को सांत्वना देने नहीं पहुंचे थे.

गोदियाल का अनिल बलूनी को खुले मंच पर बहस करने का चैलेंज!

श्रीनगर: उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल और बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. दोनों ही प्रत्याशी एक दूसरे पर जुबानी हलमा करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. गणेश गोदियाल ने अनिल बलूनी को खुले मंच पर चर्चा करने तक की चुनौती दे दी है. वहीं अनिल बलूनी के इटली वालों को अपना मानने वाले बयान पर भी गणेश गोदियाल ने जबाव दिया और पूछा कि बीजेपी की टिहरी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह का मायका कहां है. पहले अनिल बलूनी इसका जवाब दें.

गणेश गोदियाल ने कहा कि अनिल बलूनी कहते हैं कि वो तू-तू-मैं-मैं की राजनीति में विश्वास नहीं रखते हैं तो एक मंच पर आ जाएं. दोनों का खर्चा भी कम हो जाएगा. इससे दोनों की तकलीफ भी कम होगी. गणेश गोदियाल ने अनिल बलूनी को चैंलेज दिया है कि एक मंच पर आकर अपनी काबिलियत साबित करें, वो खुद इसके लिए तैयार हैं.

गणेश गोदियाल ने कहा कि अगर अनिल बलूनी उनसे ज्यादा काबिल होंगे तो गढ़वाल की जनता उन्हें हार पहनाएगी. इतना ही नहीं गणेश गोदियाल ने चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी का कोई वरिष्ठ नेता एक मंच पर आकर उत्तराखंड के हितों पर उनसे बात करे, अनिल बलूनी तो वैसे भी उनके सामने टिक नहीं पाएंगे.

इसके अलावा गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अंकिता भंडारी की मौत के जिम्मेदार बीजेपी नेता के नाम पर चुप्पी क्यों साधी है? वहीं बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के देश के पहले सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत के गांव जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें चुनावों में ही शहीद जनरल बिपिन रावत की याद आई है. दुर्घटना में जब सीडीएस बिपिन रावत शहीद हो गए थे, तब वो परिजनों को सांत्वना देने नहीं पहुंचे थे.

Last Updated : Apr 3, 2024, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.