देवघर: गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह ने बुधवार को देवघर के द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की. मंदिर में पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि यहां 15 वर्षों में विकास का कोई काम नहीं हुआ. लोगों को सताया गया है. मुझे जनता का आशीर्वाद मिलेगा और मैं अपने सीनियर नेता फुरकान चाचा और प्रदीप भैया के साथ बादल भाई और इरफान जी की मदद से इस चुनाव में निशिकांत दुबे को शिकस्त दूंगी.
पूरे विधि-विधान से की पूजा-अर्चना
कांग्रेस से गोड्डा लोकसभा का टिकट लेकर महगामा विधायक दीपिका पांडे बुधवार को दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट पर उतरीं और वहां से सीधे बाबा मंदिर के लिए रवाना हो गईं. बैद्यनाथ मंदिर में उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा की और भगवान शिव से समाज के उत्थान और जन कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने टिकट देने के लिए कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद दिया.
15 साल में नहीं हुआ कोई विकास
बाबा मंदिर में पूजा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दीपिका पांडे ने कहा कि 15 वर्षों से इस क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. तानाशाही रवैया नजर आया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मुझे जनता से जो आशीर्वाद मिलेगा उससे आने वाले 05 वर्षों में विकास कार्य किये जायेंगे. दीपिका पांडे ने कहा कि इस मंदिर से जुड़े लोगों को भी परेशान किया गया है. एजेंसियों के माध्यम से लोगों को परेशान किया गया. इसी के चलते अब जब मैं यहां आयी तो सभी लोगों का उत्साह देखा और मुझे लगा कि जनता का समर्थन मुझे प्राप्त होगा. जो काम 15 साल में नहीं हुआ उसे पांच साल में करना है.
फुरकान चाचा और प्रदीप भैया का मिलेगा सहयोग
दीपिका पांडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने का यह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है. इस क्षेत्र में कई सीनियर नेता रहे हैं, चाहे फुरकान चाचा हों, प्रदीप भैया हों, बादल भाई हों या इरफान जी हों, सभी चाहते हैं कि निशिकांत दुबे को हरा कर दिल्ली वापस भेजा जाये. मुझे सभी का समर्थन मिलेगा और इस बार जनता के समर्थन से बयार बदल जाएगी.