सारणः बिहार के महाराजगंज लोकसभा सीट पर छठा चरण में 25 मई वोटिंग है. इसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह ने अपना नामांकन कराया. आकाश सिंह कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के पुत्र हैं. नामांकन के बाद पिता अखिलेश सिंह ने कहा कि आज नामांकन कराया है. 4 जून को सांसद का सर्टिफिकेट लेगा. उन्होंने दावा किया कि बिहार के साथ साथ देश में भी बदलाव होने वाला है.
"आज नामांकन किए हैं और 4 जून को जीत जाएंगे. सर्टिफिकेट मिलेगा, इसमें और क्या करना है? महागठबंधन में सबकुछ ठीक है. महाराजगंज में बदलाव तो होगा ही इसके साथ पूरे बिहार और देश में बदलाव होगा. इसबार मोदी जी को हटाना है." -अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
कौन बाहरी नहीं है? बीजेपी वाले आकाश सिंह को बाहरी बताते हैं इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि मोदी और अमित शाह भी बाहरी हैं. लालकृष्ण आडवाणी भी बाहरी हैं. पाकिस्तान से आकर भारत में बस गए. प्रधानमंत्री मोदी भी बाहरी हैं जो गुजरात से आकर बनारस से चुनाव लड़ते हैं.
'महाराजगंज में कोई विकास नहीं हुआ': आकाश कुमार सिंह ने सारण निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिलाधिकारी कार्यालय से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकलते हुए उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराजगंज के सांसद ने कोई काम नहीं किया है. बाहरी होने के सवाल पर आकाश सिंह ने कहा कि सांसद जनार्दन सिग्रीवाल के गोद लिए गांव बरगेजा का हाल-चाल क्या है आप लोग से छुपा नहीं है. जबकि उस गांव का नाम बरेजा है.
'सड़क बनाने का काम करेंगे': आकाश सिंह ने कहा कि महाराजगंज में सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है. पिछले 10 साल से सड़क नहीं बनी है. इसके साथ ही गैस सिलेंडर जो काफी महंगा हो गया है उसको कम से कम ₹500 करने और अग्निवीर योजनाओं को बंद करने बंद करने का काम होगा. महिलाओं और बेरोजगारों को नौकरी देने और बेरोजगारी भत्ता देने की बात भी कही.
"मनरेगा में मजदूरी बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही अग्निवीर जैसी फालतू योजना को खत्म किया जाएगा. यहां के सांसद ने कुछ नहीं किया है. पूरे महाराजगंज में सड़कें टूटी हुई है. ऐसा लगता है कि हम 1980 के बिहार में रह रहे हैं. 80 प्रतिशत सड़के टूटी है इसपर काम किया जाएगा." -आकाश सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी, महाराजगंज
25 मई को वोटिंगः बता दें कि महाराजगंज लोकसभा सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन में मुकाबला है. एनडीए से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. 25 मई को इस सीट पर वोटिंग है. 4 जून को पूरे देश में एक साथ रिजल्ट आएगा.
यह भी पढ़ेंः