ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री के बेटे सैकड़ों समर्थकों के साथ BJP में हुए शामिल - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दिया है. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे के पुत्र सत्यम दुबे भाजपा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 3:55 PM IST

पटना: बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच शह-मात का खेल जारी है. भारतीय जनता पार्टी अपने किले को मजबूत करने में जुटी है. ऐसे में महाराजगंज लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दिया है. महाराजगंज क्षेत्र से आने वाले सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस लिस्ट में पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे के पुत्र सत्यम दुबे भी शामिल है.

सत्यम दुबे बीजेपी में हुए शामिल: दरअसल, कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे के पुत्र सत्यम दुबे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा असित नाथ तिवारी और बेगूसराय के प्रत्याशी रहे अमरेंद्र सिंह भी भाजपा में शामिल हुए हैं. इन नेताओं के साथ सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली है. इन सभी लोगों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और पार्टी में स्वागत किया.

"आपके आने से हमारी ताकत बढ़ी है. अब हम बिहार की 40 में से 40 सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि कल तक जिन सीटों पर हम 1 से 2 लाख के अंतर से जीत रहे थे, वहां अब यह अंतर 3 से चार लाख तक पहुंचेगा." - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

'प्रधानमंत्री फकीर थे, हैं और रहेंगे': उन्होंने कहा कि देश को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री कदम बढ़ा चुके हैं. प्रधानमंत्री कल भी फक़ीर थे, आज भी फक़ीर हैं और कल भी फक़ीर रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जनाधार वाले नेता लगातार भाजपा में हो रहे शामिल हैं. सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि पड़ोसी राज्य में मंत्री के पीए के घर से 35 करोड़ रुपये बरामद किए गए. कांग्रेस के एक सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये बरामद हुए थे.

'वैश्विक अर्थव्यस्था में भारत हुआ शामिल': वहीं, उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से पहले देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा नहीं होती थी. लेकिन आज हम वैश्विक अर्थव्यस्था में तेजी से आगे बढ़ने वाले देशों में शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने 25 करोड़ लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया. आज गरीब कल्याण के लिए काम किये जा रहे हैं तो युवाओं के आगे बढ़ाने की चर्चा हो रही है. किसानों की आय को दोगुना करने के प्रयास किये जा रहे है. मोदी की गारंटी साफ है कि भ्रष्टाचार करने वालों को जेल जाना पड़ेगा.

इन लोगों ने ली सदस्यता: आज भाजपा की सदस्यता लेने वालों में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम मिश्रा, पूर्व प्रदेश सचिव राकेश कुमार सिन्हा, भानु प्रताप सिंह, अमित द्वेदी, गंगाधर पांडेय, पंकज परमार, डॉ अजित कुमार, सुनील कुमार साह, कमलदेव तिवारी, राजन यादव, चंद्रशेखर ओम, तारकेश्वर, सुंदर सहानी प्रमुख हैं.

अखिलेश सिंह को घेरने की तैयारी: इधर, बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि अभी तीन चरणों का चुनाव शेष है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में इस मिलन समारोह का प्रभाव साफ दिखेगा. बता दें कि मिलन समारोह के जरिए भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को घेरने की तैयारी कर ली है. अखिलेश सिंह के बेटे आकाश महाराजगंज से उम्मीदवार हैं और भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से उनका मुकाबला है. कांग्रेस पार्टी में बड़ी टूट के बाद महाराजगंज लोकसभा सीट पर भाजपा की राहें और आसान हो गई है.

इसे भी पढ़े- 'बाहरी उम्मीदवार क्या करेगा मुझसे मुकाबला?', नामांकन के बाद गरजे जनार्दन सिंह सिग्रीवाल - Janardan Singh Sigriwal

पटना: बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच शह-मात का खेल जारी है. भारतीय जनता पार्टी अपने किले को मजबूत करने में जुटी है. ऐसे में महाराजगंज लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दिया है. महाराजगंज क्षेत्र से आने वाले सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस लिस्ट में पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे के पुत्र सत्यम दुबे भी शामिल है.

सत्यम दुबे बीजेपी में हुए शामिल: दरअसल, कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे के पुत्र सत्यम दुबे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा असित नाथ तिवारी और बेगूसराय के प्रत्याशी रहे अमरेंद्र सिंह भी भाजपा में शामिल हुए हैं. इन नेताओं के साथ सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली है. इन सभी लोगों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और पार्टी में स्वागत किया.

"आपके आने से हमारी ताकत बढ़ी है. अब हम बिहार की 40 में से 40 सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि कल तक जिन सीटों पर हम 1 से 2 लाख के अंतर से जीत रहे थे, वहां अब यह अंतर 3 से चार लाख तक पहुंचेगा." - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

'प्रधानमंत्री फकीर थे, हैं और रहेंगे': उन्होंने कहा कि देश को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री कदम बढ़ा चुके हैं. प्रधानमंत्री कल भी फक़ीर थे, आज भी फक़ीर हैं और कल भी फक़ीर रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जनाधार वाले नेता लगातार भाजपा में हो रहे शामिल हैं. सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि पड़ोसी राज्य में मंत्री के पीए के घर से 35 करोड़ रुपये बरामद किए गए. कांग्रेस के एक सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये बरामद हुए थे.

'वैश्विक अर्थव्यस्था में भारत हुआ शामिल': वहीं, उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से पहले देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा नहीं होती थी. लेकिन आज हम वैश्विक अर्थव्यस्था में तेजी से आगे बढ़ने वाले देशों में शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने 25 करोड़ लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया. आज गरीब कल्याण के लिए काम किये जा रहे हैं तो युवाओं के आगे बढ़ाने की चर्चा हो रही है. किसानों की आय को दोगुना करने के प्रयास किये जा रहे है. मोदी की गारंटी साफ है कि भ्रष्टाचार करने वालों को जेल जाना पड़ेगा.

इन लोगों ने ली सदस्यता: आज भाजपा की सदस्यता लेने वालों में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम मिश्रा, पूर्व प्रदेश सचिव राकेश कुमार सिन्हा, भानु प्रताप सिंह, अमित द्वेदी, गंगाधर पांडेय, पंकज परमार, डॉ अजित कुमार, सुनील कुमार साह, कमलदेव तिवारी, राजन यादव, चंद्रशेखर ओम, तारकेश्वर, सुंदर सहानी प्रमुख हैं.

अखिलेश सिंह को घेरने की तैयारी: इधर, बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि अभी तीन चरणों का चुनाव शेष है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में इस मिलन समारोह का प्रभाव साफ दिखेगा. बता दें कि मिलन समारोह के जरिए भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को घेरने की तैयारी कर ली है. अखिलेश सिंह के बेटे आकाश महाराजगंज से उम्मीदवार हैं और भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से उनका मुकाबला है. कांग्रेस पार्टी में बड़ी टूट के बाद महाराजगंज लोकसभा सीट पर भाजपा की राहें और आसान हो गई है.

इसे भी पढ़े- 'बाहरी उम्मीदवार क्या करेगा मुझसे मुकाबला?', नामांकन के बाद गरजे जनार्दन सिंह सिग्रीवाल - Janardan Singh Sigriwal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.