ETV Bharat / state

बनारस में पीएम मोदी के पहले राहुल भरेंगे हुंकार, तैयारियों में जुटी कांग्रेस - Varanasi rahul gandhi

वाराणसी में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Congress Bharat Jodo Nyay Yatra) निकाली जाएगी. वाराणसी में इस यात्रा में राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले इसे वाराणसी में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 6:21 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 6:47 PM IST

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दी जानकारी

वाराणसी: बनारस में कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों में जुट गई है. यूथ स्तर से लेकर बड़े नेताओं को इसकी जिम्मेदारी बांटी जा रही है. वाराणसी में पहुंच रही इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस यहां पर भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है. यहीं से ही पूर्व विधायक और सांसद अजय राय ने कई बार अपनी जीत भी दर्ज की है. दूसरी ओर वाराणसी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है. ऐसे में यह सीट कांग्रेस के लिए और भी अहम हो जाती है. इसको लेकर कांग्रेस एक तरीके से राहुल गांधी का शक्ति प्रदर्शन बनाने की तैयारी में है, जहां लाखों की संख्या में कार्यकर्ताओं को जुटाकर उनका स्वागत किया जाएगा.

साल 2014 के बाद से कांग्रेस या फिर किसी अन्य पार्टी के लिए वाराणसी एक अभेद्य किला बन चुका है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. इसी अभेद्य किले को भेदने की तैयारी में अब कांग्रेस पूरी ताकत से जुट गई है. कुछ ही दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर अपनी जनसभा करने वाले हैं. इससे ठीक पहले ही कांग्रेस यहां पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालकर अपनी ताकत दिखाने जा रही है. साथ ही लोगों को जोड़ने का काम कर रही है.

चंदौली से शुरू होगी राहुल गांधी की यात्रा: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया, 'हमारी यात्रा 16 तारीख से चंदौली से शुरू हो रही है. जहां सैयद राजा में ध्वज का आदान-प्रदान होगा, जिसे प्रदेश अध्यक्ष लेते हैं. वहां पर सभा होगी. इसके बाद सैयद राजा के शहीद स्थल पर राहुल गांधी माल्यार्पण करेंगे. वहां से यह यात्रा शुरू होकर कई पड़ावों से गुजरेगी. इसके बाद जहां भगवान राम का स्थल है वहां पर रुकेगी. वहां से यात्रा 17 तारीख की सुबह 8 बजे शुरू होगी, जो गोलगड्डा होते हुए विशेशरगंज, मौदागिन होते हुए बाबा विश्वनाथ के दरबार में आएगी. वहां दर्शन पूजन करेंगे. गोदौलिया चौराहे पर एक जनसभा करेंगे. इसके बाद वहां से यह यात्रा मंडुआडीह होते हुए भदोही के लिए प्रस्थान करेगी.'

इसे भी पढ़े-राज्यसभा के लिए भाजपा के 7 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन, आठवां प्रत्याशी नहीं उतारेगी पार्टी

लाखों की संख्या में कार्यकर्ता करेंगे स्वागत: अजय राय ने बताया, 'इस यात्रा को लेकर हमारे एक-एक कार्यकर्ता दिनरात कार्य कर रहे हैं. हम लोगों ने पूरी प्लानिंग कर रखी है. हमारे कार्यकर्ता हजारों की संख्या में राहुल गांधी के साथ चलेंगे. जहां तक मेरा अनुमान है, कि चंदौली में लाखों की संख्या में लोग उनका स्वागत करेंगे. वहीं, बनारस गोलगड्डा में भी देखने को मिलेगा. सभी राहुल गांधी को पसंद कर रहे हैं, क्योंकि राहुल गांधी साफ और बेबाक बोलने वाले और ईमानदार व्यक्ति हैं. हर व्यक्ति उनको पसंद कर रहा है. किसानों के लिए कांग्रेस ने घोषित किया है, कि हम स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करेंगे. किसानों के हित में फैसले लिए जाएंगे.'

कांग्रेस लागू करेगी स्वामीनाथन रिपोर्ट: किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि, सरकार ने जो वादा करके किसानों का आंदोलन समाप्त कराया था. वह वादा पूरा नहीं किया. कहा गया था कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को हम लागू करेंगे, हम एमएपी देंगे. कहीं पर कुछ भी नहीं किया गया है. उन्हें एक मीठी गोली देकर आंदोलन खत्म करना था. सरकार किसानों की नहीं, बल्कि कार्पोरेट की सरकार है. यह अंबानी और अडानी की सरकार है. ये लोग उसी पर काम कर रहे हैं. मुझे लगता है, कि यह सरकार किसानों के हित में नहीं है. राहुल गांधी ने कह दिया है, कि हम स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करेंगे. कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है.

यह भी पढ़े-बाराबंकी से महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने शुरू की नारी न्याय यात्रा, महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की मुहिम

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दी जानकारी

वाराणसी: बनारस में कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों में जुट गई है. यूथ स्तर से लेकर बड़े नेताओं को इसकी जिम्मेदारी बांटी जा रही है. वाराणसी में पहुंच रही इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस यहां पर भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है. यहीं से ही पूर्व विधायक और सांसद अजय राय ने कई बार अपनी जीत भी दर्ज की है. दूसरी ओर वाराणसी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है. ऐसे में यह सीट कांग्रेस के लिए और भी अहम हो जाती है. इसको लेकर कांग्रेस एक तरीके से राहुल गांधी का शक्ति प्रदर्शन बनाने की तैयारी में है, जहां लाखों की संख्या में कार्यकर्ताओं को जुटाकर उनका स्वागत किया जाएगा.

साल 2014 के बाद से कांग्रेस या फिर किसी अन्य पार्टी के लिए वाराणसी एक अभेद्य किला बन चुका है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. इसी अभेद्य किले को भेदने की तैयारी में अब कांग्रेस पूरी ताकत से जुट गई है. कुछ ही दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर अपनी जनसभा करने वाले हैं. इससे ठीक पहले ही कांग्रेस यहां पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालकर अपनी ताकत दिखाने जा रही है. साथ ही लोगों को जोड़ने का काम कर रही है.

चंदौली से शुरू होगी राहुल गांधी की यात्रा: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया, 'हमारी यात्रा 16 तारीख से चंदौली से शुरू हो रही है. जहां सैयद राजा में ध्वज का आदान-प्रदान होगा, जिसे प्रदेश अध्यक्ष लेते हैं. वहां पर सभा होगी. इसके बाद सैयद राजा के शहीद स्थल पर राहुल गांधी माल्यार्पण करेंगे. वहां से यह यात्रा शुरू होकर कई पड़ावों से गुजरेगी. इसके बाद जहां भगवान राम का स्थल है वहां पर रुकेगी. वहां से यात्रा 17 तारीख की सुबह 8 बजे शुरू होगी, जो गोलगड्डा होते हुए विशेशरगंज, मौदागिन होते हुए बाबा विश्वनाथ के दरबार में आएगी. वहां दर्शन पूजन करेंगे. गोदौलिया चौराहे पर एक जनसभा करेंगे. इसके बाद वहां से यह यात्रा मंडुआडीह होते हुए भदोही के लिए प्रस्थान करेगी.'

इसे भी पढ़े-राज्यसभा के लिए भाजपा के 7 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन, आठवां प्रत्याशी नहीं उतारेगी पार्टी

लाखों की संख्या में कार्यकर्ता करेंगे स्वागत: अजय राय ने बताया, 'इस यात्रा को लेकर हमारे एक-एक कार्यकर्ता दिनरात कार्य कर रहे हैं. हम लोगों ने पूरी प्लानिंग कर रखी है. हमारे कार्यकर्ता हजारों की संख्या में राहुल गांधी के साथ चलेंगे. जहां तक मेरा अनुमान है, कि चंदौली में लाखों की संख्या में लोग उनका स्वागत करेंगे. वहीं, बनारस गोलगड्डा में भी देखने को मिलेगा. सभी राहुल गांधी को पसंद कर रहे हैं, क्योंकि राहुल गांधी साफ और बेबाक बोलने वाले और ईमानदार व्यक्ति हैं. हर व्यक्ति उनको पसंद कर रहा है. किसानों के लिए कांग्रेस ने घोषित किया है, कि हम स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करेंगे. किसानों के हित में फैसले लिए जाएंगे.'

कांग्रेस लागू करेगी स्वामीनाथन रिपोर्ट: किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि, सरकार ने जो वादा करके किसानों का आंदोलन समाप्त कराया था. वह वादा पूरा नहीं किया. कहा गया था कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को हम लागू करेंगे, हम एमएपी देंगे. कहीं पर कुछ भी नहीं किया गया है. उन्हें एक मीठी गोली देकर आंदोलन खत्म करना था. सरकार किसानों की नहीं, बल्कि कार्पोरेट की सरकार है. यह अंबानी और अडानी की सरकार है. ये लोग उसी पर काम कर रहे हैं. मुझे लगता है, कि यह सरकार किसानों के हित में नहीं है. राहुल गांधी ने कह दिया है, कि हम स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करेंगे. कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है.

यह भी पढ़े-बाराबंकी से महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने शुरू की नारी न्याय यात्रा, महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की मुहिम

Last Updated : Feb 14, 2024, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.