रांची: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़े मामले की जानकारी सार्वजनिक किए जाने के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है. शुक्रवार को झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिन मुद्दों को कांग्रेस और हमारे नेता उठाते रहे हैं, वह अब जगजाहिर हो गया है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में मीडिया संवाद कर राजेश ठाकुर ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला पकड़ा गया है और इसमें ईडी की भूमिका भी उजागर हुई है. पहले ईडी जिस कंपनी या उससे जुड़े व्यक्ति पर छापा मारती है फिर इलेक्टोरल बॉन्ड भाजपा को मिल जाता है और ईडी शांत हो जाती है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सर्वोच्च न्यायालय को दिया धन्यवाद
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद देते हुए कहा कि अदालत ने दूध का दूध और पानी का पानी किया है. राहुल गांधी ने जिन बातों को लेकर न्याय यात्रा निकाली थी, वह अब सभी के बीच साफ हो गया है.
2018 से 2019 तक का डेटा भी सार्वजनिक करने की मांग
उन्होंने कहा कि 2018 में इलेक्टोरल बॉन्ड शुरू हुआ था, लेकिन 2018 मार्च से 2019 तक का डेटा अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है ,यह डेटा भी सौंपना चाहिए. 20 फरवरी को ईडी, सीबीआई और आईटी की छापेमारी के बाद कंपनियों ने बीजेपी को चंदा दिया. सेबी ने जिन चार कंपनियों को फर्जी बताया था उससे भी 04 करोड़ रुपए का चंदा भाजपा को मिला है. भाजपा को 6000 करोड़ से अधिक का दान मिला.
चंदा दो और धंधा करो इसी नीति पर भाजपा को फायदा पहुंचाया गया
राजेश ठाकुर ने कहा कि 800 करोड़ रुपए देने वाली मेधा इंफ्रास्ट्रक्चर ने 140 करोड़ रुपए बॉन्ड के रूप में चंदा दिया और 1400 करोड़ का रेलवे का काम ले लिया. ईडी, सीबीआई और आईटी ने भाजपा को चंदा देने के लिए मजबूर किया. भाजपा की ओर से डर और लालच का कॉकेटल चलाया जा रहा था. फ्यूचर कंपनी पर ईडी 02 अप्रैल को छापा मारती है और चंदा भाजपा को मिल जाता है. इसका मतलब यह है कि हफ्ता के साथ-साथ सालाना वसूली हो रही थी. सीरम कंपनी ने 52 करोड़ चंदा दिया, बदले में उसे कोरोना की वैक्सीन लगाने का सरकार ने एकाधिकार दे दिया. वैक्सीन का साइड इफेक्ट होने के बावजूद जनता के जीवन से खिलवाड़ किया गया है. उन्होंने कहा कि अब जनता को घृणा नहीं होगी तो क्या होगी.
एसबीआई उपलब्ध कराए जानकारी, वरना जारी रहेगा कांग्रेस का प्रदर्शन
राजेश ठाकुर ने कहा कि जब साईकिल पर कोयला ढोनेवाले गरीब से राहुल गांधी ने बात की तो गरीब को चारा चोर बताकर उपहास किया गया था.कांग्रेस लगातार इसका विरोध करते रहेगी. मेदांता, नवयुग जैसी कंपनियों ने चंदा दिया. यशोदा हॉस्पिटल में छापेमारी हुई और उसके बाद चंदा देकर वह बच गया. कई चंदा देने वाली कंपनियां अडाणी की शेल कंपनियां हो सकती हैं. इसलिए अभी इंतजार कीजिये, कई खुलासे होंगे. राजेश ठाकुर ने कहा कि जब तक एसबीआई 2018 से मार्च 2019 तक के इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी उपलब्ध नहीं कराती है, तब तक कांग्रेस प्रदर्शन जारी रखेगी.
चुनाव आयोग को लेकर भी प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने चुनाव आयुक्तों के मनोनयन का सिस्टम बदले जाने पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पहली बार 28 घंटे पहले यह बता दिया गया कि कल चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे. ऐसा क्यों हुआ, यह भी बड़ा सवाल है.
ये भी पढ़ें-