देहरादून: उत्तराखंड में 10 जुलाई को मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए पीसीसी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस प्रत्याशी के पैनल के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है.
बदरीनाथ सीट के लिए मुख्य पर्यवेक्षक के रूप में प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी, सह पर्यवेक्षक प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह नेगी और विशेष सहयोगी के रूप में पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी को नियुक्त किया गया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने पर्यवेक्षकों से आशा जताई है कि अति शीघ्र बदरीनाथ विधानसभा पहुंचकर जिला ब्लॉक, नगर अध्यक्ष ,पीसीसी सदस् वहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करते हुए व्यक्तिगत मुलाकाते करें. पीसीसी के पास बदरीनाथ विधानसभा चुनाव में करीब नौ दावेदारों ने बायोडाटा दिया है.
करन माहरा ने कहा पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट आने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शीघ्र ही पैनल बनाकर शीर्ष नेतृत्व भेजा जाएगा. उन्होंने बताया बदरीनाथ विधानसभा में होने जा रहे हैं उपचुनाव के दावेदारों की सूची लंबी है, इसलिए, नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों से मिली रिपोर्ट के आधार पर पैनल दिए गए नामों पर सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श किया जाएगा. उसके बाद बहुत जल्दी बदरीनाथ और मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा पार्टी पूरे दमखम से उपचुनाव लड़ेगी.