लखनऊ : बीते दिनों राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश पांडे के सख्त रुख के बाद प्रदेश में खाली चल रहे जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेनुगोपाल ने यूपी के 21 जिलों के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है. बीते 23 मार्च को गांधी भवन में हुए पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने वहां आए सभी जिलों के जिला अध्यक्षों की संख्या के बारे में प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश सचिवों से जानकारी ली थी. इस बैठक में करीब 37 जिलों के जिला अध्यक्ष ही पहुंचे थे. जब उन्होंने सख्ती से इस बारे में पूछा तो बताया गया कि कई जिलों में अभी भी जिला अध्यक्षों के पद खाली पड़े हैं. इस पर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को जल्द ही खाली पड़े जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा था.
2022 के विधानसभा चुनाव के समय लखनऊ शहर के जिला अध्यक्ष रहे दिलप्रीत सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. उनके साथ शहर के दूसरे जिला अध्यक्ष रहे अजय श्रीवास्तव अज्जू ने भी अपने पद से इस्तीफा देकर दोनों ही शहर अध्यक्षों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. तब से यह दोनों पद खाली चले आ रहे थे. लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही कांग्रेस को कई जिलों में समन्वय स्थापित करने में दिक्कत हो रही थी.
समाजवादी पार्टी की तरफ से कांग्रेस के आला कमान को इस बारे में जानकारी दी गई थी. कई जिलों में जिला अध्यक्ष न होने के कारण वहां पर पार्टी आपस में तालमेल नहीं बैठा पा रही थी. इसके बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बैठक के दौरान सभी प्रदेश इकाई के नेताओं को गंभीरता से इसे लेने के निर्देश दिए थे. अभी तक लखनऊ जिले की पूरी कमान जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के कंधों पर थी.
लखनऊ व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर वेद प्रकाश त्रिपाठी ही समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ तालमेल बैठा कर काम कर रहे थे. अब पार्टी ने शहर अध्यक्षों के दोनों पदों पर नियुक्ति कर दी है. लखनऊ शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी अमित कुमार त्यागी और शहजाद आलम को दी गई है.
कांग्रेस ने गाजियाबाद जिले के जिला अध्यक्ष के तौर पर विनीत त्यागी, गौतम बुद्ध जिले में दीपक भाटी, नोएडा सिटी में मुकेश यादव, शामली जिले में अखलाक प्रधान, शामली सिटी में लोकेश कटारिया, सहारनपुर जिले में संदीप राणा, मथुरा सिटी में विक्रम वाल्मीकि, आगरा जिले में अरुण शर्मा, आगरा सिटी में अमित दिवाकर, अलीगढ़ जिले में ठाकुर सोमवीर सिंह, अलीगढ़ सिटी में नावेद खान, झांसी जिले में योगेंद्र सिंह यादव, ललितपुर जिले में राकेश रजक, फतेहपुर जिले में वीरेंद्र सिंह चौहान, फतेहपुर सिटी में मोहम्मद आरिफ गुड्डू, कौशांबी जिले में गौरव पांडे, सुल्तानपुर सिटी में शकील अंसारी, गाजीपुर सिटी में संदीप विश्वकर्मा व बलिया जिले में उमाशंकर पाठक को जिला अध्यक्ष बनाया है.
पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी व अनुस्योगी (आकांक्षी) दलों के साथ चुनाव लड़ने के लिए पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर की अध्यक्षता में एक आठ सदस्यीय पॉलिटिकल अफेयर कमेटी का गठन भी किया है. यह कमेटी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस द्वारा लड़ी जारी 17 लोकसभा सीटों के अलावा समाजवादी पार्टी के खाते में मौजूद 63 लोकसभा सीटों पर मौजूदा राजनीतिक समीकरण व पार्टी के दिशा-निर्देश के अनुसार आगे की रणनीति पर काम करेंगे. इस कमेटी में राज बब्बर के अलावा सुप्रिया श्रीनेत, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, शेखर बहुगुणा, इमरान किदवई, नदीम जावेद, योगेश दीक्षित और मनोज त्यागी को रखा गया है.