ETV Bharat / state

कांग्रेस ने उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का लगाया आरोप, एसीईओ से मुलाकात कर की शिकायत - Assembly by election in Uttarakhand

Uttarakhand Assembly By Election कांग्रेस ने बीजेपी पर मंगलौर और बदरीनाथ चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग का आरोप जड़ा है. कांग्रेसियों ने कहा कि उन्हें क्षेत्र में सभा करने की अनुमति नहीं मिल रही है और सभा ना करने का दबाव बनाया जा रहा है.

Congress met the Additional Chief Electoral Officer
कांग्रेस ने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की मुलाकात (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 8, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 3:54 PM IST

कांग्रेस ने उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का लगाया आरोप (वीडियो-ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड के दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों दमखम से चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. हालांकि, बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेता लगातार भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. साथ ही ये कहा कि सत्ताधारी पार्टी उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष करन महरा के नेतृत्व में पहले भी निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर चुका है. इस उपचुनाव में भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है, कांग्रेस के नेताओं को मीटिंग नहीं करने दिया जा रहा है, डिस्टर्ब किया जा रहा है. कांग्रेस के नेताओं को जबरदस्ती फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है. साथ ही भाजपा इस उपचुनाव में धनबल का प्रयोग कर रही है. सरकारी अधिकारी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. लिहाजा ये उपचुनाव निष्पक्ष रूप से होने चाहिए.

वहीं, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के बाद अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंड ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में सभा करने के लिए उनको अनुमति नहीं दी गई है और सभा न करने के लिए दबाव भी किया गया. लिहाजा इस मामले की जांच कराई जा रही है. किसी भी सभा और कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन अनुमति दी जा रही है. बिना अनुमति के सभा और कार्यक्रमों के आयोजन को नहीं करने दिया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस की ओर से किए गए शिकायत की जांच कराई जाएगी और अगर शिकायत सही पाई जाती है तो फिर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव: दूरस्थ बूथों की 17 पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना, 193 टीमें कल जाएंगी, 10 जुलाई को है वोटिंग

कांग्रेस ने उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का लगाया आरोप (वीडियो-ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड के दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों दमखम से चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. हालांकि, बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेता लगातार भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. साथ ही ये कहा कि सत्ताधारी पार्टी उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष करन महरा के नेतृत्व में पहले भी निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर चुका है. इस उपचुनाव में भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है, कांग्रेस के नेताओं को मीटिंग नहीं करने दिया जा रहा है, डिस्टर्ब किया जा रहा है. कांग्रेस के नेताओं को जबरदस्ती फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है. साथ ही भाजपा इस उपचुनाव में धनबल का प्रयोग कर रही है. सरकारी अधिकारी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. लिहाजा ये उपचुनाव निष्पक्ष रूप से होने चाहिए.

वहीं, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के बाद अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंड ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में सभा करने के लिए उनको अनुमति नहीं दी गई है और सभा न करने के लिए दबाव भी किया गया. लिहाजा इस मामले की जांच कराई जा रही है. किसी भी सभा और कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन अनुमति दी जा रही है. बिना अनुमति के सभा और कार्यक्रमों के आयोजन को नहीं करने दिया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस की ओर से किए गए शिकायत की जांच कराई जाएगी और अगर शिकायत सही पाई जाती है तो फिर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव: दूरस्थ बूथों की 17 पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना, 193 टीमें कल जाएंगी, 10 जुलाई को है वोटिंग

Last Updated : Jul 8, 2024, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.