ETV Bharat / state

एम्स ऋषिकेश में भर्ती अल्मोड़ा हादसे के 11 मरीज, हालत गंभीर, सरकार उठाएगी इलाज का खर्च - ALMORA BUS ACCIDENT

अल्मोड़ा बस हादसे के एम्स ऋषिकेश में भर्ती 7 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. 4 अन्य मरीजों को भी भर्ती कराया गया है.

ALMORA BUS ACCIDENT
एम्स ऋषिकेश में भर्ती 7 मरीजों की हालत गंभीर (PHOTO-@drdhansinghuk)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2024, 3:28 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 7:49 PM IST

ऋषिकेश: अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र के मार्चूला में हुए बस हादसे में कई परिवार बिखर गए. 36 लोगों को अभी तक अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. जबकि 27 लोग अभी भी मौत से जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं. घायलों के स्वास्थ्य में जल्द से जल्द सुधार के लिए ईश्वर से दुआ की जा रही है. 7 घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में उपचार दिया जा रहा है. सभी सातों की हालत गंभीर है. इनमें से दो घायल आईसीयू में हैं. इन सातों घायलों में पौड़ी गढ़वाल की एक तीन साल की शिवानी रावत भी है, जिसने इस हादसे में अपने मां-पिता दोनों को खो दिया है.

एम्स ऋषिकेश के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर का कहना है कि हादसे के बाद एम्स में लाए गए सभी सात मरीज गंभीर थे. लेकिन करीब 24 घंटे बाद उनकी हालत पॉजिटिव है. हालांकि यह कहना संभव नहीं है कि वे खतरे से बाहर हैं. तीन साल की शिवानी भी स्टेबल है. उसके चेस्ट पर चोटें हैं. 3 से 5 दिन में ये चोटें ठीक होती हैं. इसलिए ध्यान रखा जा रहा है कि इन चोटों से कोई ज्यादा खतरा न बढ़े. सभी मरीजों का समुचित इलाज चल रहा है. आज भी 4 अन्य मरीजों को एम्स ऋषिकेश लाया गया है.

4 मरीजों को किया गया एम्स ऋषिकेश रेफर: वहीं, हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी के मुताबिक बस हादसे में 9 घायलों का उपचार हल्द्वानी की सुशीला तिवारी अस्पताल में जारी है. जिनमें से तीन घायल गंभीर हालत में हैं. जिनको प्रशासन द्वारा एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है. इसके अलावा मंगलवार को जिला प्रशासन ने एम्स ऋषिकेश द्वारा शुरू की गई हेली एंबुलेंस सेवा के माध्यम से गंभीर रूप से घायल एक यात्री भारत सिंह को एम्स ऋषिकेश शिफ्ट किया.

जिला प्रशासन वहन करेगा उपचार का खर्च: वहीं, देहरादून डीएम सविन बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के मुताबिक एम्स प्रशासन को आदेश दिए हैं कि अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायलों के उपचार व जांच के लिए परिजनों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. दवा, जांच व उपचार निशुल्क रहेगा. डीएम बंसल ने कहा कि जो भी शुल्क लगेगा, उसका वहन जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा. डीएम ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को निर्देश दिए कि वे घायलों के परिजनों से समन्वय बनाए रखें. घायलों के निशुल्क उपचार के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करें.

गौर है कि आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा के मुताबिक 4 नवंबर की सुबह सल्ट के मार्चूला में पौड़ी गढ़वाल से अल्मोड़ा जा रही 42 सीटर बस 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी. बस में 63 यात्री सवार थे. बस हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन हादसे में 28 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था. जबकि 8 मरीजों ने उपचार के दौरान रामनगर के अस्पताल में आखिरी सांस ली. सीएम धामी ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश कुमाऊं कमिश्नर को दिए हैं. मृतकों के परिवार को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने की सीएम धामी ने घोषणा की है.

ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा बस हादसा: उत्तराखंड सरकार उठाएगी शिवानी की जिम्मेदारी, माता-पिता को खो चुकी है 3 साल की मासूम

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा बस हादसा: हमेशा के लिए छूट गया अपनों का साथ, लाशों के बीच दबे थे कई लोग, पढ़ें घायलों की आपबीती

ऋषिकेश: अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र के मार्चूला में हुए बस हादसे में कई परिवार बिखर गए. 36 लोगों को अभी तक अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. जबकि 27 लोग अभी भी मौत से जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं. घायलों के स्वास्थ्य में जल्द से जल्द सुधार के लिए ईश्वर से दुआ की जा रही है. 7 घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में उपचार दिया जा रहा है. सभी सातों की हालत गंभीर है. इनमें से दो घायल आईसीयू में हैं. इन सातों घायलों में पौड़ी गढ़वाल की एक तीन साल की शिवानी रावत भी है, जिसने इस हादसे में अपने मां-पिता दोनों को खो दिया है.

एम्स ऋषिकेश के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर का कहना है कि हादसे के बाद एम्स में लाए गए सभी सात मरीज गंभीर थे. लेकिन करीब 24 घंटे बाद उनकी हालत पॉजिटिव है. हालांकि यह कहना संभव नहीं है कि वे खतरे से बाहर हैं. तीन साल की शिवानी भी स्टेबल है. उसके चेस्ट पर चोटें हैं. 3 से 5 दिन में ये चोटें ठीक होती हैं. इसलिए ध्यान रखा जा रहा है कि इन चोटों से कोई ज्यादा खतरा न बढ़े. सभी मरीजों का समुचित इलाज चल रहा है. आज भी 4 अन्य मरीजों को एम्स ऋषिकेश लाया गया है.

4 मरीजों को किया गया एम्स ऋषिकेश रेफर: वहीं, हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी के मुताबिक बस हादसे में 9 घायलों का उपचार हल्द्वानी की सुशीला तिवारी अस्पताल में जारी है. जिनमें से तीन घायल गंभीर हालत में हैं. जिनको प्रशासन द्वारा एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है. इसके अलावा मंगलवार को जिला प्रशासन ने एम्स ऋषिकेश द्वारा शुरू की गई हेली एंबुलेंस सेवा के माध्यम से गंभीर रूप से घायल एक यात्री भारत सिंह को एम्स ऋषिकेश शिफ्ट किया.

जिला प्रशासन वहन करेगा उपचार का खर्च: वहीं, देहरादून डीएम सविन बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के मुताबिक एम्स प्रशासन को आदेश दिए हैं कि अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायलों के उपचार व जांच के लिए परिजनों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. दवा, जांच व उपचार निशुल्क रहेगा. डीएम बंसल ने कहा कि जो भी शुल्क लगेगा, उसका वहन जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा. डीएम ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को निर्देश दिए कि वे घायलों के परिजनों से समन्वय बनाए रखें. घायलों के निशुल्क उपचार के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करें.

गौर है कि आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा के मुताबिक 4 नवंबर की सुबह सल्ट के मार्चूला में पौड़ी गढ़वाल से अल्मोड़ा जा रही 42 सीटर बस 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी. बस में 63 यात्री सवार थे. बस हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन हादसे में 28 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था. जबकि 8 मरीजों ने उपचार के दौरान रामनगर के अस्पताल में आखिरी सांस ली. सीएम धामी ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश कुमाऊं कमिश्नर को दिए हैं. मृतकों के परिवार को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने की सीएम धामी ने घोषणा की है.

ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा बस हादसा: उत्तराखंड सरकार उठाएगी शिवानी की जिम्मेदारी, माता-पिता को खो चुकी है 3 साल की मासूम

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा बस हादसा: हमेशा के लिए छूट गया अपनों का साथ, लाशों के बीच दबे थे कई लोग, पढ़ें घायलों की आपबीती

Last Updated : Nov 5, 2024, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.