ETV Bharat / state

बिरनी जेएसएफसी के गोदाम में सबकुछ ठीक नहीं, फर्श पर अनाज, गंदगी का भंडार, सफाई दे रहे हैं जिम्मेदार - Birni government warehouse

Government warehouse in bad condition. सरकारी अनाज के गोदाम में गड़बड़ी की शिकायत एक के बाद एक सामने आ रही है. इस बार बिरनी प्रखंड के गोदाम की शिकायत आ रही है. यहां अनाज के सड़ने, गोदाम के गंदा रहने और पानी से अनाज के भींगने का मामला सामने आया है. इसके बाद राजनीति भी यहां गर्म है.

condition of Giridih Birni government warehouse is worse
गिरिडीह के बिरनी सरकार गोदाम की तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2024, 10:44 AM IST

Updated : Aug 29, 2024, 11:03 AM IST

गिरिडीहः बिरनी के झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के गोदाम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां गंदगी का अंबार है, फर्श पर भारी मात्रा में अनाज बिखरा हुआ रह रहा है. जगह जगह पक्षियों ने गंदगी फैला रखी है. कई स्थान पर पक्षी भी मरा पड़ा है. कहीं बारिश का पानी भी गोदाम के अंदर आ रहा है. इस पानी से अनाज की बोरियां भींग रही हैं. इन सबों के बीच जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है और जिनकी जवाबदेही यहां की व्यवस्था को सुदृढ़ रखने की है. वे सिर्फ और सिर्फ अपनी बातों से सफाई दे रहे हैं.

गिरिडीह के बिरनी सरकारी गोदाम की हालत (ईटीवी भारत)

लाभुकों को मिला सड़ा हुआ अनाज!

दरअसल बिरनी के भाजपा नेता नारायण पांडेय ने यह शिकायत की थी कि बिरनी के लाभुकों को सड़ा हुआ अनाज मिल रहा है. उन्होंने यह भी बताया था कि लाभुकों की शिकायत पर वे गोदाम गए तो वहां गंदगी का अंबार मिला, कई क्विंटल अनाज सड़ा हुआ मिला. कई स्थान पर तो भींगी हुई अनाज की बोरियां मिलीं. यह गंभीर मामला है और जिलाधिकारी के समक्ष पूरी स्थिति को रखा जाएगा.

बारिश - पक्षी का बहाना, लापरवाही पर खामोशी

इस शिकायत के बाद बिरनी के प्रमुख रामू बैठा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा गोदाम पहुंचे. यहां गोदाम का निरीक्षण किया. गंदगी भी मिली. निरीक्षण के बाद प्रमुख ने कहा कि पक्षी के कारण गंदगी है. गोदाम जर्जर है. बारिश का पानी अंदर घुस जाता है, जिससे अनाज भींग जाता है. यह भी कहा कि जिस किसी डीलर को सड़ा हुआ अनाज मिला था, उसे वापस मंगवाया गया है. बीडीओ ने कहा कि भवन को ठीक करने का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं गंदगी पर पक्षी और बारिश की बात कहने लगे. गोदाम के संचालन में बरती जा रही लापरवाही और यहां सड़े अनाज पर कुछ साफ बात नहीं कही.

उपप्रमुख ने उठाया सवाल, कहा-नीयत सही नहीं

इधर उपप्रमुख शेखर शरण दास ने कहा कि गोदाम के संचालन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां एक व्यक्ति के इशारे पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. कहा जाए तो भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. यहां बारिश के कारण अनाज का सड़ना, चिड़ियां के द्वारा अनाज खाना, चिड़ियां के द्वारा गंदगी फैलाना यह सब बातें तो सिर्फ बहाना है. सवाल यहा है कि गोदाम में अनाज का भंडार कैसे जमा रह गया, गरीबों तक अनाज पहुंचाया क्यूं नहीं गया. अनाज कैसे सड़ गया, यह सब साजिश है. इनका आरोप है कि अनाज को कालाबाजार में खपाने की कोशिश की गई, इसमें सफलता नहीं मिली तो बारिश और पक्षी का बहाना बनाकर अनाज को सड़ा दिया गया. कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः

सहायक प्रबंधक-डीएसडी संवेदक को ही जेएसएफसी गोदाम में रहने का आदेश, किसकी शह पर बाहरी कर रहे थे अनाज का वजन - Giridih JSFC Warehouse

गिरिडीह के झारखंड खाद्य निगम गोदाम एजीएम पर कम अनाज देने का आरोप, डीडीसी से की गई शिकायत - JSFC Warehouse Giridih

12वीं के छात्र को अनाज तौलने का जिम्मा सौंप सरकारी गोदाम का एजीएम हुआ नदारद, डीएसओ ने कहा - देखेंगे - Government grain warehouse Giridih

गिरिडीहः बिरनी के झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के गोदाम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां गंदगी का अंबार है, फर्श पर भारी मात्रा में अनाज बिखरा हुआ रह रहा है. जगह जगह पक्षियों ने गंदगी फैला रखी है. कई स्थान पर पक्षी भी मरा पड़ा है. कहीं बारिश का पानी भी गोदाम के अंदर आ रहा है. इस पानी से अनाज की बोरियां भींग रही हैं. इन सबों के बीच जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है और जिनकी जवाबदेही यहां की व्यवस्था को सुदृढ़ रखने की है. वे सिर्फ और सिर्फ अपनी बातों से सफाई दे रहे हैं.

गिरिडीह के बिरनी सरकारी गोदाम की हालत (ईटीवी भारत)

लाभुकों को मिला सड़ा हुआ अनाज!

दरअसल बिरनी के भाजपा नेता नारायण पांडेय ने यह शिकायत की थी कि बिरनी के लाभुकों को सड़ा हुआ अनाज मिल रहा है. उन्होंने यह भी बताया था कि लाभुकों की शिकायत पर वे गोदाम गए तो वहां गंदगी का अंबार मिला, कई क्विंटल अनाज सड़ा हुआ मिला. कई स्थान पर तो भींगी हुई अनाज की बोरियां मिलीं. यह गंभीर मामला है और जिलाधिकारी के समक्ष पूरी स्थिति को रखा जाएगा.

बारिश - पक्षी का बहाना, लापरवाही पर खामोशी

इस शिकायत के बाद बिरनी के प्रमुख रामू बैठा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा गोदाम पहुंचे. यहां गोदाम का निरीक्षण किया. गंदगी भी मिली. निरीक्षण के बाद प्रमुख ने कहा कि पक्षी के कारण गंदगी है. गोदाम जर्जर है. बारिश का पानी अंदर घुस जाता है, जिससे अनाज भींग जाता है. यह भी कहा कि जिस किसी डीलर को सड़ा हुआ अनाज मिला था, उसे वापस मंगवाया गया है. बीडीओ ने कहा कि भवन को ठीक करने का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं गंदगी पर पक्षी और बारिश की बात कहने लगे. गोदाम के संचालन में बरती जा रही लापरवाही और यहां सड़े अनाज पर कुछ साफ बात नहीं कही.

उपप्रमुख ने उठाया सवाल, कहा-नीयत सही नहीं

इधर उपप्रमुख शेखर शरण दास ने कहा कि गोदाम के संचालन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां एक व्यक्ति के इशारे पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. कहा जाए तो भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. यहां बारिश के कारण अनाज का सड़ना, चिड़ियां के द्वारा अनाज खाना, चिड़ियां के द्वारा गंदगी फैलाना यह सब बातें तो सिर्फ बहाना है. सवाल यहा है कि गोदाम में अनाज का भंडार कैसे जमा रह गया, गरीबों तक अनाज पहुंचाया क्यूं नहीं गया. अनाज कैसे सड़ गया, यह सब साजिश है. इनका आरोप है कि अनाज को कालाबाजार में खपाने की कोशिश की गई, इसमें सफलता नहीं मिली तो बारिश और पक्षी का बहाना बनाकर अनाज को सड़ा दिया गया. कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः

सहायक प्रबंधक-डीएसडी संवेदक को ही जेएसएफसी गोदाम में रहने का आदेश, किसकी शह पर बाहरी कर रहे थे अनाज का वजन - Giridih JSFC Warehouse

गिरिडीह के झारखंड खाद्य निगम गोदाम एजीएम पर कम अनाज देने का आरोप, डीडीसी से की गई शिकायत - JSFC Warehouse Giridih

12वीं के छात्र को अनाज तौलने का जिम्मा सौंप सरकारी गोदाम का एजीएम हुआ नदारद, डीएसओ ने कहा - देखेंगे - Government grain warehouse Giridih

Last Updated : Aug 29, 2024, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.